भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 10 दिसंबर से टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी 20 मैचों की सीरीज, 3 ओडीआई और एक टेस्ट मैच खेलने हैं। इसके लिए भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर पहुंच चुकी है। इस स्क्वाड में भारत के युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में अधिकतर युवा खिलाड़ी ही शामिल हैं। साउथ अफ्रीका में खिलाड़ियों का शानदार तरीके से स्वागत किया गया है। बीसीसीआई ने इसका एक वीडियो भी जारी किया है।
सिर पर बैग लेकर क्यों भागे खिलाड़ी
बीसीसीआई द्वारा जारी वीडियो में सभी खिलाड़ियों की यात्रा को दिखाया गया है। सभी खिलाड़ी इस दौरे पर खूब मस्ती करते दिख रहे हैं। जब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका पहुंची, तो वहां बारिश हो रही थी। इस दौरान खिलाड़ी अपने सिर पर बैग उठाकर भागते दिखे। एयरपोर्ट पर उतरने के बाद बस लेने के लिए खिलाड़ी खुद को भीगने से बचाने के लिए सिर पर बैग लेकर भागते दिखे। बता दें कि इस सीरीज की अगुवाई भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव करेंगे। ऐसे में सूर्या के लिए भी यह सीरीज किसी बड़े इम्तिहान से कम नहीं होगी।
राहुल ने बताया टीम का गेम प्लान
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 10 दिसंबर को खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 12 दिसंबर को होगा, इसके बाद तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर को होगा। वहीं, तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 17 दिसंबर को, दूसरा मुकाबला 19 दिसंबर को और तीसरा मुकाबला 21 दिसंबर को होने वाला है। इसके अलावा भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच एकमात्र टेस्ट मैच 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच खेलना है। इस सीरीज से पहले भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि साउथ अफ्रीका की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी मुश्किल है, ऐसे में हम हर किसी को एक जैसा खेलने के लिए नहीं कह सकते हैं। इसके लिए सभी खिलाड़ियों को स्वतंत्र छोड़ा जाएगा, ताकि वह अपने हिसाब से टीम के लिए योगदान दे सके।