टी20 सीरीज में जरूर भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा जमाने से चूक गई थी। नतीजन सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई, लेकिन वनडे सीरीज का परिणाम कुछ और है। भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए दूसरी बार दक्षिण अफ्रीका की टीम को उनकी ही जमीं पर शिकस्त दी है और सीरीज को 2-1 से अपने नाम करने में कामयाब हुई है। मैच के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड बने,जो इस प्रकार हैं-
एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक वनडे जीतने वाली 5 टीमें:
30 जीत – ऑस्ट्रेलिया – 2003
27 जीत – भारत – 2023
26 जीत – ऑस्ट्रेलिया – 1999
25 जीत – दक्षिण अफ्रीका – 1996
25 जीत – दक्षिण अफ्रीका – 2000
अफ्रीकी जमीं पर भारत और मेजबान टीम की द्विपक्षीय सीरीज में भिड़ंत:
1992/93 – दक्षिण अफ्रीका – 5-2 से जीता
2006/07 – दक्षिण अफ्रीका – 4-0 से जीत हासिल की
2010/11 – दक्षिण अफ्रीका – 3-2 से जीता
2013/14 – दक्षिण अफ्रीका – 2-0 से जीता
2017/18 – भारत – 5-1 से जीता
2021/22 – दक्षिण अफ्रीका – 3-0 से जीता
2023/24 – भारत – 2-1 से जीता
भारत और दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान सर्वाधिक बार 4 से अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज:
3 बार – युजवेंद्र चहल
3 बार – कुलदीप यादव
2 बार – सुनील जोशी
2 बार – अनिल कुंबले
2 बार – अर्शदीप सिंह
निर्णायक मुकाबले में मेजबान टीम दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया था। मिले निमंत्रण को स्वीकार करते हुए भारतीय टीम निर्धारित ओवरों में संजू (108) के शतक के बदौलत आठ विकेट के नुकसान पर 296 रन बनाने में कामयाब हुई थी।
वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीकी टीम 45.5 ओवरों में 218 रन पर ही ढेर हो गई। टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए टोनी डी जोरजी जबर्दस्त लय में नजर आए। उन्होंने 87 गेंदों का सामना करते हुए 81 रन की उम्दा अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि, वह भी टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे।