वर्ल्ड कप 2023 का 37वां मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच नवंबर को ईडन गार्डन्स में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम टूर्नामेंट की लगातार आठवीं सफलता प्राप्त करने में कामयाब रही. मैच के दौरान जहां बल्लेबाजी में विराट कोहली ने उम्दा बल्लेबाजी से रंग जमाया। वहीं गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा का सिक्का जमकर चला. हाल यह रहा कि 327 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए विपक्षी टीम 27.1 ओवरों में 83 रन पर ढेर हो गई. इस प्रकार से रोहित एंड कंपनी को इस मुकाबले में 243 रन से बड़ी जीत मिली।
भारतीय गेंदबाजों के सामने अफ्रीकी बल्लेबाज हुए फेल:
अबतक टूर्नामेंट में अच्छे लय में नजर आ रही अफ्रिकी टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने आज ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. हाल यह रहा कि पांच बल्लेबाज डबल डिजिट तक भी नहीं पहुंच पाए. टीम के लिए सर्वोच्च स्कोरर निचले क्रम के खिलाड़ी मार्को यान्सन रहे. उन्होंने अपनी टीम के लिए सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंद में 19 रन की सर्वाधिक पारी खेली। यान्सन के अलावा रासी वैन डेर ड्यूसेन ने 32 गेंद में 13 रन बनाने में कामयाब रहे.
रवींद्र जड़ेजा ने चटकाए पांच विकेट:
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा रहे. उन्होंने ब्लू टीम के लिए आठ ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 29 रन खर्च कर सर्वाधिक पांच सफलता प्राप्त की. उनके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दो और मोहम्मद सिराज एवं कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट चटकाया।