IND Vs SA: केएल राहुल ने एक शतक से बना दिए 5 बड़े रिकॉर्ड, क्यों मिला सेंचुरियन के ‘सेंचुरी किंग’ का टाइटल?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन के स्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में टीम इंडिया ने बल्लेबाजी करते हुए 245 रन बनाए है। पहली पारी में टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल ने शानदार शतकीय पारी खेली। पहली पारी में केएल राहुल ने 133 गेंदों पर 101 रन बनाए। अपनी इस शतकीय पारी से केएल राहुल ने 5 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
- विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में सबसे बड़ी पारी
सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में केएल राहुल ने 133 गेंदों पर 101 रन बनाए। अब केएल राहुल टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका की धरती पर अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये कारनामा टीम इंडिया के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कर चुके हैं। पंत ने साल 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में ही नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा सबसे पहले साल 2010 में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 90 रनों की पारी खेली थी।
- सेंचुरियन में दो शतक लगाने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज
साल 2021-22 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के एक मैच में केएल राहुल ने सेंचुरियन के मैदान पर शानदार शतक लगाया था। इस मैच में राहुल ने नाबाद 122 रनों की पारी खेली। अब केएल राहुल ने इसी मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट शतक लगाया है। अब केएल राहुल सेंचुरियन के मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
2021 ➡ 2023
KL Rahul loves batting in Centurion 🏏
📝 #SAvIND: https://t.co/REqMWoHhqd | #WTC25 pic.twitter.com/Ba6WCWd5xG
— ICC (@ICC) December 27, 2023
- सेंचुरियन के मैदान पर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन
पहली पारी में शानदार शतक लगाकर केएल राहुल सेंचुरियन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं। सेंचुरियन के मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है। वहीं इस लिस्ट में अभी तक एक्टिव क्रिकेटर्स की लिस्ट में विराट कोहली 249 रनों के साथ पहले स्थान पर थे, अब उनको केएल राहुल ने पछाड़ दिया है। केएल राहुल के नाम अब सेंचुरियन के मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में 261 रन हो गए हैं।
KL Rahul rises to the occasion with a stunning century in difficult conditions 😍
📝 #SAvIND: https://t.co/REqMWoHhqd | #WTC25 pic.twitter.com/vzEWLJwuUb
— ICC (@ICC) December 27, 2023
- टेस्ट क्रिकेट में जड़ा 8वां शतक
केएल राहुल ने सेंचुरियन टेस्ट में अपने इंटरनेशनल टेस्ट करियर का 8वां शतक जड़ा है। इसके अलावा उनका इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का ये 17वां शतक है।
– Hundred at Sydney.
– Hundred at Oval.
– Hundred at Lord's.
– Hundred at Centurion.
– Hundred at Colombo.
– Hundred at Sabina Park.
– Hundred at Centurion.7th away hundred for KL Rahul in Tests – the main man in crisis. pic.twitter.com/mUHlUDsUMD
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 27, 2023
- विदेशी धरती पर जड़े 7 शतक
टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल का बल्ला विदेशी धरती पर जमकर चलता है। उनके आंकड़े भी यही गवाही दे रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में राहुल के नाम अब 8 शतक हो गए हैं। जिनमें से उन्होंने 7 शतक विदेशी धरती पर लगाए हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.