IND Vs SA: रोहित शर्मा टेस्ट में करेंगे कप्तानी; वनडे टीम में नया कप्तान!

GridArt 20231201 111021287

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस दौरे पर रोहित शर्मा की टीम में वापसी हो गई है। हालांकि, रोहित सिर्फ टेस्ट सीरीज में ही खेलते हुए दिखाई देंगे। टी20 और वनडे से रोहित ने बीसीसीआई से आराम मांगा है, अब टेस्ट में रोहित टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।

वहीं रोहित के अलावा विराट कोहली ने भी वाइट बॉल क्रिकेट में बीसीसीआई से आराम मांगा है। अब ये दोनों खिलाड़ी साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 और वनडे में नहीं बल्कि टेस्ट सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे।

IND vs SA टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20- 10 दिसंबर (डरबन)

दूसरी टी20- 12 दिसंबर (केबेरा)

तीसरा टी20- 14 दिसंबर (जोहानिसबर्ग)

IND vs SA वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे- 17 दिसंबर (जोहानिसबर्ग)

दूसरा वनडे- 19 दिसंबर (केबेरा)

तीसरा वनडे- 21 दिसंबर (पार्ल)

टीम इंडिया का स्क्वॉड

टी20 स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा, जीतेश शर्मा, वाशिंग्टन सुंदर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह।

वनडे स्क्वॉड: केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, अक्षर पटेल, वाशिंग्टन सुंदर, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।

टेस्ट स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Related Post
Recent Posts