भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। तीसरे वनडे मुकाबले में संजू सैमसन ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का पहला शतक लगाया है। इस मैच में संजू सैमसन ने 114 गेंदों पर 108 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान संजू ने 6 चौके और 3 शानदार छक्के लगाए। मैच में शतक लगाने के बाद संजू सैमसन ने अलग ही अंदाज में इसका जश्न मनाया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
संजू का बाइसेप्स वाला जश्न
मैच में शतक लगाने के बाद संजू सैमसन ने बेहद ही अलग अंदाज में जश्न मनाया। शतक के बाद संजू ने ड्रेसिंग रूम की तरफ अपने बाइसेप्स दिखाए। शतक का जश्न मनाने का संजू का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस को संजू का ये वीडियो काफी पसंद भी आ रहा है और फैंस इस वीडियो पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं।
दूसरी तरफ संजू सैमसन के लिए भी ये पल काफी खास था, क्योंकि अभी तक उन्होंने टीम इंडिया के लिए 15 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले थे, लेकिन आज तक उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला था। अब अपने 16वें वनडे इंटरनेशनल मैच में उन्होंने पहला शतक लगाया है।
भारत ने बनाए 296 रन
तीसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 8 विकेट खोकर 296 रन बनाए। भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 108 रनों की पारी खेली। इसके अलावा तिलक वर्मा ने 52 रन बनाए। तिलक वर्मा का भी ये वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला अर्धशतक था।
पारी के आखिर में रिंकू सिंह ने अपनी फिनिशर वाली भूमिका को अच्छे से निभाया। रिंकू ने 27 गेंदों पर 38 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी पारी के दौरान रिंकू ने 3 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए। वहीं साउथ अफ्रीका की तरफ से गेंदबाजी करते हुए ब्यूरेन हेंड्रिक्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए।