IND Vs SA: संजू सैमसन की धमाकेदार पारी, इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़ा पहला शतक

GridArt 20231222 130024798

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के तीसरे मैच में संजू सैमसन की धमाकेदार पारी देखने को मिली। इस मैच में संजू सैमसन ने शानदार शतक लगाया। संजू ने रनों की पारी खेली। संजू सैमसन का वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में ये पहला शतक है। इससे पहले वनडे सीरीज के दोनों मैचों में संजू सैमसन ज्यादा खास पारी नहीं खेल पाए थे। लेकिन इस मैच में संजू एख अलग ही अंदाज में दिखें। शुरुआत में धीमी शुरुआत के बाद संजू ने गेंद पर नजरें जमाई और शतक ठोक दिया।

संजू ने खेली 108 रनों की पारी

तीसरे मैच में संजू सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 108 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरा संजू ने 6 चौके और 3 शानदार छक्के लगाए। ये उनका इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का पहला शतक है। आउट होने के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी भी संजू सैमसन से हाथ मिलाते हुए दिखाई दिए। अपनी बल्लेबाजी के दौरान संजू ने न सिर्फ भारतीय पारी को संभाला बल्कि टीम का स्कोर अच्छी स्तिथि में पहुंचाकर वो आउट हुए।

उतार-चढ़ाव वाला रहा इंटरनेशनल करियर

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है। टीम में भी उनको इतना खास मौका नहीं मिला। इस मैच से पहले अभी तक संजू ने टीम इंडिया के लिए 15 वनडे मैच खेले थे। जिसमें उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए थे, जबकि शतक उनके बल्ले से एक भी नहीं आया था। अब संजू सैमसन के नाम 16 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 510 रन हो गए हैं। जिसमे 3 अर्धशतक और एक शतक शामिल है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.