भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम के बीच चेन्नई में एकमात्र टेस्ट मैच खेला दा रहा है। इस मैच के पहले दिन से ही टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है। जिसकी बड़ी वजह है टीम की दोनों सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा। शेफाली वर्मा ने तो इस मैच में दोहरा शतक लगाकार इतिहास रच दिया है।
https://x.com/mufaddal_vohra/status/1806630656417390635
शेफाली ने लगाया सबसे तेज दोहरा शतक
टेस्ट मैच के पहले दिन शेफाली वर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी। शेफाली का ये पहला टेस्ट मैच है और अपने पहले ही टेस्ट मैच में शेफाली ने दोहरा शतक जड़ा। इस मैच में शेफाली ने 197 गेंदों पर 207 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में शेफाली ने 23 चौके और 8 छक्के लगाए। शेफाली को दोहरा शतक लगावे के लिए 194 गेंदे लगी थी।
https://x.com/mufaddal_vohra/status/1806594691309224222
अब शेफाली महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाली पहली बल्लेबाज बन गईं हैं। इसके अलावा शेफाली महिला टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज बन गईं हैं। शेफाली से पहले टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की पूर्व कप्तान मिताली राज दोहरा शतक लगा चुकी हैं। मिताली राज ने साल 2002 में दोहरा शतक लगाया था।
https://x.com/BCCIWomen/status/1806603543438397563
स्मृति मंधाना ने भी लगाया शतक
इस मैच में स्मृति मंधाना ने भी कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक लगाया था। मंधाना ने इस मैच में 149 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान स्मृति मंधाना ने 27 चौके और एक छ्क्का लगाया। स्मृति का भी ये पहला टेस्ट शतक था।