Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

IND Vs SA: पहला मैच रद्द होने से भड़के सुनील गावस्कर, कहा- ‘लगता है CSA के पास कवर खरीदने के भी पैसे नहीं’

BySumit ZaaDav

दिसम्बर 11, 2023 #bcci, #ind vs sa, #Sunil Gavaskar
GridArt 20231211 084149480

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मुकाबला रद्द हो चुका है। यह मैच 10 दिसंबर को खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण टॉस भी नहीं सका और यह मुकाबला रद्द हो गया है। इस मुकाबले के रद्द होने के बाद भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड पर भड़क उठे हैं। उन्होंने कहा कि लगता है कि सीएसए के पास बीसीसीआई जितना पैसा नहीं है। चलिए आपको बताते हैं गावस्कर किस बात से भड़के हैं।

https://x.com/BCCI/status/1733877679282115004?s=20

‘क्या सीएसए के पास कवर खरीदने के पैसे नहीं’

सुनील गावस्कर ने सिक्का उछालने से पहले बारिश के कारण पूरे मैदान को कवर नहीं करने साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड सीएसए की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि अगर बारिश के दौरान भी मैदान को अच्छे से कवर नहीं किया जाए, तो बारिश रुकने के बाद भी अगले एक घंटे तक मैच नहीं कराया जा सकता है। इस बीच अचानक फिर से बारिश होती है, इसलिए मैच नहीं हो पाता है। सीएसए को अच्छी तरह से पिच को कवर करना चाहिए। मान लेते हैं कि उनके पास बीसीसीआई जितना पैसा नहीं होगा, लेकिन कोई भी क्रिकेट बोर्ड गरीब नहीं है। उनके पास इतने पैसे तो जरूर होते हैं कि कवर खरीद सके।

https://x.com/BCCI/status/1733829426696049101?s=20

‘भारत का मैदान पूरी तरह से कवर’

सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि अगर कोई बोर्ड बोल रहा है कि उसके पास पैसे नहीं है, तो वह झूठ बोल रहा है। सभी बोर्ड के पास बहुत पैसा है। नॉटिंघम में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का अहम मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। इसके अलावा मैनचेस्टर में भी भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया सेमीफाइनल मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। इंग्लैंड में जब विश्व कप कराया गया था, तो कई मुकाबले सिर्फ इसलिए नहीं हो पाए थे, क्योंकि मैदान ढका हुआ नहीं था। गावस्कर ने कहा कि मई 2023 में टेस्ट मैच के दौरान कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम को पूरी तरह से कवर कर दिया गया था। हम ऐसा ही चाहते हैं कि कोई भी हमारे ग्राउंड पर ऊंगली नहीं उठा सके।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *