भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का आगाज होने वाला है। आज यानी 10 दिसंबर को 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू हो जाएगा। अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले यह सीरीज काफी अहम होने वाला है। ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराने के बाद भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को एक बार फिर से कप्तानी सौंपी गई है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या सूर्या एक बार फिर से अपनी कप्तानी का लोहा मनवा सकेंगे। इस मैच से पहले साउथ अफ्रीका से एक मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सूर्यकुमार यादव और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ऐडेन मारक्रम हाथ रिक्शे की सवारी कर रहे हैं।
A fun shoot for the two Captains with a local flavour
Captain @surya_14kumar and Aiden Markram pose with the silverware ahead of the three match T20I series.#SAvIND pic.twitter.com/CsN3gMkilU
— BCCI (@BCCI) December 9, 2023
काफी मस्ती करते दिखे दोनों कप्तान
सूर्या अपनी सेना के साथ साउथ अफ्रीका पहुंच चुके हैं। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहले मुकाबले से पहले बीसीसीआई ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दोनों ही टीम के कप्तान काफी कूल अंदाज में दिख रहे हैं और हाथ रिक्शे की सवारी भी कर रहे हैं। हाथ रिक्शा चलाने वाला आदमी अनोखे अंदाज में डांस करके दोनों कप्तानों को रोमांचित कर रहे हैं। इसके अलावा सूर्या और मार्कराम ने ‘Rock Paper Scissors’ खेल भी खेला है। दोनों कप्तान काफी मस्ती करते दिख रहे हैं।
Smiles
Cheers
BanterHow about that for a #SAvIND T20I series Trophy Unveiling!
![]()
#TeamIndia | @surya_14kumar pic.twitter.com/fxlVjIgT3U
— BCCI (@BCCI) December 10, 2023
टीम इंडिया को बदलना होगा रिकॉर्ड
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। यह मैच डरबन में होने वाला है, जहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड काफी खराब है। टीम इंडिया इस मैदान पर कुल 14 मुकाबले खेल चुकी है, लेकिन सिर्फ 3 को ही अपनी झोली में डाल सकी है। इससे साफ है कि यह मैदान भारत को नहीं भाता है, लेकिन आज रिकॉर्ड बदलने की जरूरत है। आज साउथ अफ्रीका को हराकर भारत 3 टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाने के लिए उतरेगी। इसके साथ ही आज टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन पर भी ध्यान होगा कि आज किन-किन खिलाड़ियों को टीम में मौका मिलता है।