IND Vs SA : पार्ल में होगा निर्णायक मैच, दोनों टीमों के लिए जीत जरूरी; जानें मौसम और पिच रिपोर्ट

GridArt 20231221 120724426

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज पार्ल में खेला जाएगा। जो भी टीम इस मैच को जीत लेगी, उसका सीरीज पर 2-1 से कब्जा हो जाएगा। ऐसे में दोनों टीमें इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। अगर भारतीय टीम को तीसरा मैच जीतना है तो सलामी जोड़ी को अच्छे स्कोर की नींव रखनी होगी।

सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन को छोड़ दे तो दूसरे सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ दोनों मैचों में फ्लॉप साबित हुए। ऐसे में तीसरे मैच में उनका चलना काफी अहम होगा।अब तक सीरीज के दोनों ही मैच काफी लो स्कोरिंग हुए है। पहले मैच में साउथ अफ्रीका की टीम महज 116 रनों पर ढेर हो गई थी जबकि दूसरे मैच में टीम इंडिया 211 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।

पिच रिपोर्ट

तीसरा वनडे मैच बोलैंड पार्क की पिच पर खेला जाएगा। बोलैंड पार्क की पिच को बल्लेबाजी के लिए बेहतर माना जाता है। ऐसे में फैंस को तीसरे मैच में एक हाई स्कोरिंग मुकाबला होने की उम्मीद है। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को ज्यादा जीच हासिल हुई है। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया का इस मैदान पर रिकॉर्ड कुछ अच्छा नहीं है।

भारतीय टीम ने साल 2022 में साउथ अफ्रीका के साथ इस मैदान पर दो वनडे मैच खेले थे और टीम इंडिया को दोनों ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब टीम इंडिया अपने इस रिकॉर्ड को सुधारने की कोशिश करेगी। इस पिच का एवरेज स्कोर 250 माना जाता है। ऐसे में जो भी टीम पहले बल्लेबाजी करेगी वो 250 से थोड़ा ज्यादा का स्कोर बनाना चाहेगी।

मौसम का हाल

बात अगर पार्ल के मौसम की करें तो आज यहां का मौसम एकदम साफ रहने वाला है। बारिश की आज यहां कोई संभावना नहीं है। हालांकि धूप और गर्मी के यहां पूरे आसार है। दोपहर के समय पार्ल का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। हालांकि रात के समय के यहां मौसम में थोड़ा ठंडापन देखने को मिलेगा। जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों को थोड़ी राहत मिलेगी। तीसरे मैच में टॉस का भी अहम रोल होने वाला है। मैदान के रिकॉर्ड को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.