Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

IND Vs SA : धुआंधार शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने तिलक वर्मा 

ByKumar Aditya

नवम्बर 13, 2024
Tilak Verma jpg

IND vs SA: तिलक वर्मा ने अपने टी-20 करियर का पहला शतक ठोक दिया है। तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी मुकाबले में बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 7 छक्के और 8 चौके लगाए। तिलक का शतक 52 गेंदों में आया। तिलक वर्मा की बेहतरीन पारी की बदौलत ही भारत का स्कोर 200 के पार चला गया। तिलक वर्मा ने अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर 52 गेंदों पर 107 रन की साझेदारी बनाई।

सबसे युवा बैटर बने तिलक वर्मा

तिलक वर्मा टी-20 में शतक ठोकने वाले भारत के सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। तिलक की उम्र फिलहाल 22 साल और 5 दिन है। इस उम्र में तिलक से पहले कोई भारतीय बल्लेबाज ऐसा कारनामा नहीं कर पाया।

तिलक वर्मा अपने करियर की बड़ी पारी का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनके ये पारी आ गई। तिलक वर्मा को सूर्यकुमार यादव की जगह तीसरे नंबर पर उतारा गया और टीम मैनेजमेंट का यह फैसला बिलकुल सटीक बैठा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *