Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

IND Vs SA: मार्को यान्सन के नाम अनचाहा रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप 2023 में दो बार दर्ज किए शर्मनाक आंकड़े

BySumit ZaaDav

नवम्बर 5, 2023
GridArt 20231105 204518643

वनडे विश्व कप 2023 में आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रोमांचक मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बनाए। अब इस मैच को जीतने के लिए साउथ अफ्रीका को 327 रन बनाने है। इस मैच में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यान्सन काफी महंगे साबित हुए हैं। जिसके बाद विश्व कप 2023 में उनके नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

मार्को यान्सन ने जमकर लुटाए रन

बता दें, इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने मार्को यान्सन की जमकर धुनाई की। मैच में मार्को ने 9.4 ओवर गेंदबाजी की इस दौरान उन्होंने 94 रन दे डाले। इस मैच में पहले ही ओवर से उनकी खराब गेंदबाजी देखने को मिली। पहले ही ओवर में मार्को ने 17 रन खर्च किए थे। 9.4 ओवर के दौरान मार्को ने 11 वाइड बॉल डाली।

ये पहली बार नहीं है जब उन्होंने किसी एक मैच में इतने रन खर्चे हो। इससे पहले इसी विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ मैच में मार्को यान्सन ने 10 ओवर में 92 रन खर्चे थे। मार्को यान्सन अब विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज बन गए है।

साउथ अफ्रीका को मिला 327 रनों का लक्ष्य

भारतीय बल्लेबाजों ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 101 रनों की पारी खेली। बता दें, विराट कोहली का ये वनडे इंटरनेशनल में 49वां शतक है इसके साथ ही विराट ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। विराट के अलावा श्रेयस अय्यर ने 77, रोहित शर्मा 40 और जडेजा ने 29 रनों की ताबतोड़ पारी खेली।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *