CricketNationalSportsTOP NEWS

IND vs SL 1st T20I Highlights: भारत ने श्रीलंका को पहले टी20 मैच में दी 43 रनों से मात, रियान पराग ने लिए 3 विकेट

IND vs SL 1st T20I: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज पल्लेकेले के स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 213 रनों का स्कोर बनाया था तो वहीं श्रीलंका की टीम 170 के स्कोर पर सिमट गई।

IND vs SL 1st T20I Match Highlights:

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज शानदार जीत के साथ किया है। पल्लेकेले के मैदान पर खेले गए सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला था, जिसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव के 58 और ऋषभ पंत के बल्ले से निकली 49 रनों की पारी के दम पर टीम इंडिया ने इस मैच में 20 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 213 रनों का स्कोर बनाया था। श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी में मथीशा पथिराना ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए।

 

वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को कुसल मेंडिस और पथुम निसांका की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की, लेकिन पहला विकेट गिरने के भारतीय टीम ने इस मैच में शानदार वापसी की और श्रीलंकाई पारी को 19.2 ओवर्स में 170 रनों के स्कोर पर समेट दिया। भारत की तरफ से गेंदबाजी में रियान पराग ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए तो वहीं अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल भी 2-2 विकेट लेने में कामयाब रहे। भारतीय टीम अब इस सीरीज में 1-0 से आगे है वहीं दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला कल यानी 28 जुलाई को खेला जाएगा।

श्रीलंका की पारी 170 रनों के स्कोर पर सिमटी

भारत के खिलाफ 214 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम पहले टी20 मैच में 19.2 ओवर्स में 170 रनों के स्कोर पर सिमट गई। भारत की तरफ से इस मैच में गेंदबाजी में रियान पराग ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए। अब तीन मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है।

कामिंदु मेंडिस को रियान पराग ने किया बोल्ड

श्रीलंका की टीम को भारत के खिलाफ 214 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 161 के स्कोर पर छठा झटका कामिंदु मेंडिस के रूप में लगा है जो 12 के निजी स्कोर पर रियान पराग की गेंद पर बोल्ड हो गए।

श्रीलंका की टीम ने 160 के स्कोर पर अपना पांचवा विकेट गंवाया

भारत के खिलाफ 214 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम को 160 के स्कोर पर 5वां झटका दसुन शनाका के रूप में लगा है जो बिना खाता खोले रन होकर पवेलियन लौट गए।

श्रीलंका ने गंवाया अपना तीसरा विकेट

श्रीलंका की टीम को 149 के स्कोर पर तीसरा झटका कुसल परेरा के रूप में लगा है जो 20 रनों के निजी स्कोर पर अक्षर पटेल का शिकार बने हैं। श्रीलंका को अब आखिरी 5 ओवर्स में जीत के लिए 65 रन बनाने हैं।

पथुम निसांका के रूप में श्रीलंका ने गंवाया दूसरा विकेट

श्रीलंका की टीम को भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच मं 214 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 140 के स्कोर पर दूसरा झटका पथुम निसांका के रूप में लगा है जो 79 रनों की पारी खेलने के बाद अक्षर पटेल का शिकार बने।

श्रीलंका ने 12 ओवर्स में बनाए 120 रन

श्रीलंका की टीम भारत के खिलाफ 214 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 12 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद एक विकेट के नुकसान पर 120 रन बना लिए हैं। पथुम निसांका 61 और कुसल परेरा 11 रन बनाकर खेल रहे हैं। श्रीलंका को अब जीत के लिए 48 गेंदों में 94 रन और बनाने हैं।

कुसल मेंडिस 45 के निजी स्कोर पर लौटे पवेलियन

भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में 214 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम को 84 के स्कोर पर पहला झटका कुसल मेंडिस के रूप में लगा है जो 45 के निजी स्कोर पर अर्शदीप सिंह का शिकार बने।

श्रीलंका ने 8 ओवर्स में बनाए 77 रन

श्रीलंका की टीम ने 8 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 214 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए बिना किसी नुकसान के 77 रन बना लिए हैं। कुसल मेंडिस 39 और पथुम निसांका 37 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

5 ओवर्स में श्रीलंका का स्कोर 49 रन

पथुम निसांका और कुसल मेंडिस की जोड़ी ने श्रीलंका को भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में 214 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत दी है, जिसमें 5 ओवर्स के खेल के बाद स्कोर बिना किसी नुकसान के 49 रन है। मेंडिस 18 और निसांका 30 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

2 ओवर्स में श्रीलंका ने बनाए 13 रन

भारत के खिलाफ श्रीलंका की टीम ने पहले टी20 मैच में 214 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 2 ओवर्स का खेल खत्म होने पर बिना किसी नुकसान के 13 रन बना लिए हैं। पथुम निसांका 13 जबकि कुसल मेंडिस ने अब तक खाता नहीं खोला है।

भारत ने 20 ओवर्स में बनाए 213 रन

भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले के मैदान पर सीरीज के पहले टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स का खेल खत्म होने पर 7 विकेट के नुकसान पर 213 रनों का स्कोर बनाया है। भारत की तरफ से कप्तान सूर्या ने 58 जबकि पंत ने 49 रनों की शानदार पारी खेली।

ऋषभ पंत 49 रन बनाकर हुए आउट

भारतीय टीम को 201 के स्कोर पर छठा झटका ऋषभ पंत के रूप में लगा है जो मथीशा पथिराना की गेंद पर 49 के निजी स्कोर पर बोल्ड हो गए।

रियान पराग सिर्फ 7 रन के स्कोर पर लौटे पवेलियन

श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को 19वें ओवर की पहली गेंद पर 192 के स्कोर पर पांचवा झटका रियान पराग के रूप में लगा है जो सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

17 ओवर्स में भारत का स्कोर 181 रन

भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में 17 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 181 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत 36 और रियान पराग 1 रन बनाकर खेल रहे हैं।

15 ओवर्स में भारत का स्कोर 160 रन

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 मैच में भारतीय टीम ने 15 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर 160 रन बना लिए हैं। हार्दिक पांड्या 5 और ऋषभ पंत 20 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

कप्तान सूर्यकुमार यादव 58 के स्कोर पर लौटे पवेलियन

भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में 150 के स्कोर पर तीसरा झटका कप्तान सूर्यकुमार यादव के रूप में लगा है जो 26 गेंदों में 58 रनों की पारी खेलने के बाद पथिराना का शिकार बने।

13 ओवर्स में भारतीय टीम ने बनाए 146 रन

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारतीय टीम ने 13 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 146 रन बना लिए हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव 54 वहीं ऋषभ पंत 16 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

10 ओवर्स में भारत का स्कोर 111 रन

भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 मैच में 10 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 111 रन बना लिए हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव 28 और ऋषभ पंत 9 रन बनाकर खेल रहे हैं।

यशस्वी जायसवाल 40 रन बनाकर हुए आउट

श्रीलंका की टीम ने भारत को पहले टी20 मैच में 74 के स्कोर पर दूसरा झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में दिया जो 40 के निजी स्कोर पर वानिंदु हसरंगा का शिकार बने।

शुभमन गिल 34 रन बनाकर हुए आउट

भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में 74 के स्कोर पर पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा है जो 34 के निजी स्कोर पर दिलशान मदुशंका की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। अब बल्लेबाजी करने मैदान पर कप्तान सूर्यकुमार यादव उतरे हैं।

भारतीय टीम का स्कोर 5 ओवर्स में 59 रन

शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी ने भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 मैच में शानदार शुरुआत देते हुए 5 ओवर्स के बाद स्कोर 59 रन पहुंचा दिया है। जायसवाल 39 जबकि गिल 20 रन बनाकर खेल रहे हैं।

3 ओवर्स में भारत का स्कोर 36 रन

शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में 3 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद स्कोर को बिना किसी नुकसान के 36 रनों तक पहुंचा दिया है। गिल 9 जबकि जायसवाल 27 रन बनाकर खेल रहे हैं।

पहले ओवर के बाद भारत का स्कोर 13 रन

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने भारतीय टीम को शानदार शुरुआत देने के साथ पहले ओवर में बिना किसी नुकसान के स्कोर 13 रन पहुंचा दिया है। जायसवाल 5 और गिल 8 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

भारत की तरफ से ओपनिंग में उतरी शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी

श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत की तरफ से पारी की शुरुआत करने शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी मैदान पर उतरी है। वहीं श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी का जिम्मा दिलशान मदुशंका संभाल रहे हैं।

पहले टी20 मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11

शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

पहले टी20 मैच के लिए श्रीलंका टीम की प्लेइंग 11

पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, चरिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका।

श्रीलंका की टीम ने जीता टॉस

भारत के खिलाफ तीन टी20 मैचों की मेजबानी कर रही श्रीलंकाई टीम ने सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास