वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी फैंस बौखला गए हैं। भारत की जीत उन्हें बुरी तरह चिढ़ा रही है। टीम इंडिया ने गुरुवार को जब श्रीलंका के खिलाफ 302 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की, तो पाकिस्तानी फैंस को मिर्ची लग गई। वे इस जीत में भी कमियां ढूंढ़ने लगे। उन्होंने मोहम्मद शमी के विकेट लेने के बाद घुटनों के बल नीचे बैठने पर टीम इंडिया को ट्रोल करना चाहा।
पाकिस्तानी जर्नलिस्ट और फैंस ने शमी की ये क्लिप उठाकर सोशल मीडिया पर शेयर की और कहने लगे कि शमी सजदा करना चाह रहे थे, लेकिन उन्हें याद आया कि वे भारत में हैं और ऐसा नहीं कर सकते। ट्विटर पर जब ‘सजदा’ ट्रेंड करने लगा तो भारतीय फैंस ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दे दिया।
पाकिस्तानी फैन शहरयार एजाज ने ट्वीट कर लिखा- ”वह सजदा करने वाले थे। वह क्यों रुके? धन्यवाद, जिन्ना हमें आजादी दिलाने के लिए।” इसी तरह के ट्वीट दूसरे पाकिस्तानी फैंस ने भी किए। इस पर उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिला। एक भारतीय यूजर ने कटाक्ष करते हुए लिखा- ”हमें शमी और सिराज और शायद कोहली, बुमराह (पंजाबी हिंदू) और नंबर 1 टीम और 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था देने के लिए जिन्ना का धन्यवाद…”
एक यूजर सौरभ सान्याल ने लिखा- शर्म करो! अरे बेशर्म! शमी को भी रहम आएगा तेरे गंदे दिमाग पर!
एक यूजर फरहान शाइक ने लिखा- भाई वो सजदा परफॉर्म नहीं कर रहा था। हर चीज का प्रोपेगेंडा मत बनाओ।
वहीं एक यूजर ने विराट कोहली का घुटनों पर बैठते हुए फोटो शेयर कर मुंहतोड़ जवाब दिया।
क्या होता है सजदा?
सजदा नमाज के दौरान घुटनों के बल बैठने के दौरान किया जाता है। यह नमाज पढ़ते समय माथा टेकने की प्रकिया है, जिसे अल्लाह के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए किया जाता है। इसमें माथा, नाक, हाथ, घुटने और पैर की उंगलियां जमीन को छूती हैं।
हालांकि कुछ समय बाद मोहम्मद शमी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इस जीत को बेहद खास बताया। शमी ने लिखा- ”किसी विजयी अभियान में फाइफर पाने से बेहतर कोई एहसास नहीं…वानखेड़े स्टेडियम आप खास थे।”
टीम इंडिया की 302 रनों से रिकॉर्डतोड़ जीत में मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी शामिल रही। शमी-सिराज की खतरनाक गेंदबाजी ने श्रीलंका को 55 रनों पर ढेर कर दिया। मोहम्मद शमी ने 5 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट झटके, तो वहीं मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए। सात मैचों में से सात जीत के बाद टीम इंडिया ने अजेय बढ़त के साथ सेमीफाइनल में एंट्री ले ली है।