आज वनडे विश्व कप 2023 में भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला दोपहर 2 बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। वानखेड़े की पिच को बल्लेबाजी फ्रैंडली माना जाता है। ऐसे में आज दर्शकों को एक हाइ स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता हैं।
बता दें, अभी तक दोनों टीमों टूर्नामेंट ने 6-6 मैच खेले है टीम इंडिया सभी मैच जीतकर पहले स्थान पर मौजूद है तो वहीं, श्रीलंका ने 6 में से महज दो मैच जीते हैं। अगर आज भारतीय टीम मैच जीत जाती है तो उसका सेमीफाइनल का टिकट एकदम पक्का हो जाएगा, वहीं अगर श्रीलंका की टीम हारती है तो वो लगभग सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी।
पिच रिपोर्ट
वानखेड़े की पिच को बल्लेबाजों के लिए अच्छा माना जाता है यहां बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती हैं। पिच में अच्छा उछाल होने के चलते गेंद आसानी से बल्लेबाजों के बल्ले पर आती है। जिसके चलते गेंदबाजों को पिच से उतनी मदद नहीं मिलती है।
विश्व कप 2023 में अभी तक इस मैदान पर दो मुकाबले खेले गए हैं और दोनों ही मैचों में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 300+ स्कोर खड़ा किया है। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 13 बार और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 12 बार जीत दर्ज की है। इस मैदान पर कुल 25 वनडे मैच खेले जा चुकें हैं।
मौसम रिपोर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, आज मुबंई में मौसम साफ रहेगा बारिश की कोई संभावना नहीं है। इसके अलावा तापमान 26 से 37 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं, बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए इस मैच में कोई आतिशबाजी या लाइंटिंग शो देखने को नहीं मिलेगा। इसको लेकर बीसीसीआई पहले ही जानकारी दे चुकी है। मुंबई शहर की खराब एयर क्वालिटी इंडेक्स को देखते हुए बीसीसीआई ने ये फैसला किया है।