IND Vs SL: मैच से पहले रोहित की दहाड़, बोले- ‘बिना सोचे बल्ला नहीं घुमाता..’
वनडे विश्व कप 2023 में आज भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया फिर से प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर आना चाहेगी। वहीं, मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करके टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने विपक्षी टीमों को चेताया हैं। रोहित का कहना है कि, वे पिच पर जाकर बिना सोचे समझे ही बल्ला नहीं घुमा रहे हैं। रोहित शानदार फॉर्म में हैं और भारत की तरफ से इस विश्व कप में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले रोहित शर्मा
मैच से एक दिन पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर बताया कि, “निश्चित तौर पर परिस्थितियां मेरे दिमाग में रहती है लेकिन इन दिनों मैं अपनी बल्लेबाजी का आनंद ले रहा हूं। मैं कोई पिच पर जाकर बल्ला ऐसे ही नहीं घुमाने लगता हूं मुझे पता है बल्ला का इस्तेमाल कैसे करना है। शुरुआत में मुझे अच्छी बल्लेबाजी करके टीम को सही स्थिति में लाना होता है। ये सभी बातें मेरे दिमाग में रहती है और मैं यहीं सोचकर बल्लेबाजी करता हूं।”
आगे रोहित शर्मा कहते है कि, “मुझे पारी की लय तय करनी होती है क्योकि मैं जब बल्लेबाजी करने आता हूं तब स्कोर शून्य होता है और मेरे ऊपर विकेट गिरने का भी कोई दबाव नहीं होता हैं। जब आप पारी की शुरुआत करते है तो आप पर दबाव नहीं होता और आप खुलकर शॉट खेल सकते हैं। लेकिन जब पावर प्ले में ही विकेट गिर जाते है तो टीम दबाव में आ जाती है।”
शनादार फॉर्म में रोहित शर्मा
विश्व कप 2023 में रोहित शर्मा कमाल की फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। हर मैच में रोहित टीम के लिए एक अहम पारी खेल रहे हैं। रोहित 6 मैचों में अभी तक 398 रन बना चुकें हैं। टूर्नामेंट में रोहित के बल्ले से अभी तक एक शतक और 4 अर्धशतक निक चुकें हैं। ऐसे आज एक बार फिर से टीम को उनसे ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.