IND Vs SL: मुश्किल में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, विराट कोहली को महज 34 रन की दरकरार..फैंस को हैं इंतजार
विश्व कप 2023 विराट कोहली के लिए अभी तक काफी शानदार रहा है। टूर्नामेंट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट दूसरे बल्लेबाज हैं। पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली शून्य पर आउट हो गए थे अब उसको भुलाकर आज विराट एक बार फिर से बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। वहीं, आज श्रीलंका के साथ होने वाले मैच में विराट कोहली के सामने टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक खास रिकॉर्ड हैं इस रिकॉर्ड को तोड़ने से विराट महज 34 रनों से दूर है।
एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा एक हजार रन
एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा एक हजार रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं। उन्होंने सात बार ये कारनामा करके दिखाया है। इसके अलावा विराट कोहली भी विराट कोहली भी एक कैलेंडर ईयर में सात बार एक हजार से ज्यादा रन बना चुकें हैं। श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच में आज विराट कोहली के पास इस मामले में सचिन तेंदुलकर से आगे निकलने का सुनहेरा मौका हैं। इस साल विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 966 रन बना चुकें हैं।
बता दें, एशिया कप 2022 के बाद से विराट ने अपनी खोई हुई फॉर्म हासिल की है। उससे पहले विराट करीब ढाई साल तक लगातार फ्लॉप होते रहे थे और एक भी शतक नहीं लगा पाए थे लेकिन अब विराट का बल्ला आग उगल रहा है और वे हर मैच में रन बना रहे हैं। अगर आज विराट कोहली 34 रन बना लेते हैं तो वे वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में आठ बार एक हजार रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन जाएंगे।
Virat Kohli in the last 7 innings against Sri Lanka in ODIs:
– 131(96), 110*(116), 34*(41), 113(87), 4(9), 166*(110) & 3(12). pic.twitter.com/KWAaPIVESs
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 2, 2023
विराट कोहली का बल्ला श्रीलंका के खिलाफ जमकर चलता है। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पिछले सात मैचों में से 5 मैचों में विराट कोहली शतक लगा चुकें हैं। आज फिर से फैंस को विराट के बल्ले से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.