भारत बनाम श्रीलंका के बीच आईसीसी विश्व कप का 33वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में श्रेयस अय्यर का बल्ला जमकर बोला है। अय्यर ने इस मैच में 82 रनों की तूफारी पारी खेलकर कई रिकॉर्ड बना दिए हैं। अय्यर ने पहले तो इस विश्व कप सबसे लंबा छक्का लगाने का रिकॉर्ड बनाया। इसके बाद उन्होंने एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ते हुए सौरभ गांगुली और नवजोत सिधू को भी पीछे छोड़ दिया है।
अय्यर ने जड़े 6 गगनचुंबी छक्के
श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 56 गेंद में 82 रनों की पारी खेली है। इस पारी के दौरान अय्यर ने 3 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के जड़े हैं। इस तूफारी पारी के बदौलत श्रेयस अय्यर वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। अय्यर ने इस मामले में सौरभ गांगुली और नवजोत सिधू जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को भी पीछे छोड़ दिया है। विश्व कप में यह पारी अय्यर की सबसे बेस्ट पारी है। आज उन्होंने इस विश्व कप का दूसरा अर्धशतक जड़ा है।
https://www.instagram.com/icc/?utm_source=ig_embed&ig_rid=0f87ab42-582e-4c39-90f4-7b29ee1dc4ae&ig_mid=D6D177D8-20B8-4189-B9C3-3FD84FA3E589
श्रीलंका को 358 का लक्ष्य
भारत ने श्रीलंका के सामने 357 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया है। ऐसे में श्रीलंका को यह मैच जीतने के लिए 358 रन बनाने की जरूरत है। श्रीलंका के लिए यह जीत आसान नहीं होगी। भारत के सिर्फ बल्लेबाज ही नहीं, बल्कि गेंदबाज भी काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। विश्व कप में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह का जलवा जारी है। ऐसे में भारत को यह मुकाबला अपने नाम करने में कोई कठिनाई नहीं आनी चाहिए। हालांकि भारतीय फैंस को इस बात की मलाल होगी कि भारत के तीन बल्लेबाज आज शतक बनाने से चूके हैं। विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर तीनों खिलाड़ी आज 80 से अधिक के स्कोर पर पवेलिन लौटे हैं।