IND Vs SL: ‘Sara…Sara’ के लग रहे थे नारे, विराट कोहली ने शुभमन गिल की तरफ किया इशारा; क्राउड से की खास मांग

GridArt 20231103 220057465

भारतीय टीम ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 302 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में भी जगह बना ली। वहीं इस मैच के दौरान कई ऐसे वाकिये हुए जिनकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा रही। इसी बीच स्टेडियम में फिर से सारा तेंदुलकर नजर आईं और उनके कई रिएक्शन वायरल हुए। इसी बीच टीम इंडिया की फील्डिंग के दौरान एक समय ऐसा था जब फैंस सारा…सारा के नारे लग रहे थे। इस वाकिये पर विराट का जो रिएक्शन था वो अब चर्चा में है।

विराट कोहली ने शुभमन की तरफ किया इशारा

जिस वक्त स्टेडियम में सारा…सारा के नारे लगाकर क्राउड शुभमन गिल को चिढ़ा रहा था। उसी वक्त विराट और गिल दोनों स्लिप पर फील्डिंग कर रहे थे। उसी बीच विराट ने क्राउड की तरफ रिएक्शन किया कि सारा…सारा के नारे ना लगाएं। बल्कि उन्होंने शुभमन गिल की ओर इशारा किया और कहा की शुभमन के नाम के नारे लगाएं। क्राउड ने तुरंत विराट की बात को माना और तुरंत शुभमन गिल…शुभमन गिल… के नारे लगने लगे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

विराट के रिएक्शन वायरल

पूरे मैच के दौरान विराट कोहली सुर्खियों में बन रहे। बैटिंग के दौरान उनकी 88 रन की पारी। फिर फील्डिंग के दौरान उनका क्राउड के साथ इंटरैक्शन लगातार वायरल होता रहा। उनका अनिल कपूर के एक गाने माइ नेम इज लखन पर डांस भी काफी वायरल हुआ। इसके अलावा जब फैंस ने चिल्ला-चिल्ला कर उन्हें बॉलिंग देने की मांग की, उस वक्त उनका बॉलिंग की एक्टिंग करने का वीडियो भी काफी वायरल हुआ।

भारत की सेमीफाइनल में एंट्री

इसी के साथ टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। भारतीय टीम टूर्नामेंट की एकमात्र अजेय टीम है। इस टीम ने लगातार 7 मुकाबले जीतकर अंतिम-4 का टिकट पक्का किया। हालांकि, अभी टीम के दो मैच बाकी हैं जो 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका और 12 नवंबर को नीदरलैंड के खिलाफ होने हैं। फिर 15 और 16 नवंबर को दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts