वर्ल्ड कप 2023 का 33वां मुकाबला दो अक्टूबर को भारत और श्रीलंका के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 302 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रही. मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाजों के बाद भारतीय गेंदबाज भी जबर्दस्त लय में नजर आए. यही वजह रही कि 358 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम 19.4 ओवर में महज 55 रन पर ढेर हो गई।
श्रीलंका के पांच बल्लेबाज खाता खोलने में रहे नाकामयाब:
श्रीलंकाई बल्लेबाज आज के मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों के सामने बिल्कुल असहाय नजर आए. हाल यह रहा कि पांच बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए. इसमें पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, दुशान हेमन्था और दुष्मंथा चमीरा का नाम शामिल है।
कसुन राजिथा, महेश तीक्षणा और एंजेलो मैथ्यूज डबल डिजीट में पहुंचने में रहे कामयाब:
भारत के खिलाफ आज के मुकाबले में श्रीलंका की तरफ से केवल तीन बल्लेबाज डबल डिजीट में पहुंचने में कामयाब रहे. टीम के लिए राजिथा ने 17 में 14, तीक्षणा ने 23 गेंद में नाबाद 12 और मैथ्यूज ने 25 गेंद में 12 रन का योगदान दिया।
भारतीय तेज गेंदबाजों का कहर:
श्रीलंका के खिलाफ भारतीय तेज गेंदबाजों का जलवा रहा. अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पांच ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 18 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक पांच सफलता प्राप्त की. शमी के अलावा मोहम्मद सिराज सात ओवर में 16 रन खर्च करते हुए तीन और जसप्रीत बुमराह एवं रवींद्र जडेजा क्रमशः एक-एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे।