भारत और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 33वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के प्रिंस कह जाने वाले शुभमन गिल का बल्ला फिर धूम मचाता दिखा है। उन्होंने इस मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा और कप्तान रोहित शर्मा का विकेट जल्दी गिरने के बाद भारत की पारी को संभाला। इतना ही नहीं इस मैच में जो खास बात रही वो यह कि सारा तेंदुलकर एक बार फिर से मैदान पर नजर आईं। उन्होंने 92 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेली।
शुभमन के लिए शुभ हैं सारा!
अक्सर सारा और शुभमन को लेकर बहुत बातें होती हैं। फिर इस वर्ल्ड कप में तो खास संयोग देखने को मिला है कि बांग्लादेश के खिलाफ शुभमन ने इस वर्ल्ड कप का एकमात्र अर्धशतक लगाया था। उस मैच में भी सारा तेंदुलकर स्टैंड में शुभमन के कथित फ्रैंड के साथ स्पॉट हुई थीं। शुभमन के शॉट्स पर उन्हें प्रोत्साहन करते हुए भी देखा गया था। अब एक बार फिर जब सारा वानखेड़े पहुंची तो शुभमन गिल ने फिर पचासा लगा दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। इसके बाद चर्चा यह भी होने लगी कि शुभमन के लिए सारा शुभ हैं। जिस वक्त शुभमन आउट हुए उसके बाद भी फैंस ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया और सारा तेंदुलकर पर कैमरामैन का खास फोकस था।
Second FIFTY of #CWC23 for Shubman Gill!
His 11th half-century in ODIs
Follow the match
https://t.co/rKxnidWn0v#TeamIndia | #MenInBlue | #INDvSL pic.twitter.com/LfCnsQhyUl
— BCCI (@BCCI) November 2, 2023
सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़
इस वाकिये और खास संयोग के बाद सोशल मीडिया पर हलचल हो गई। कई मीम्स वायरल होने लगे और लोग भारतीय ओपनर के मजे भी लेने लगे। इस पर एक ने तो लिख दिया कि गिल भाई के परफॉर्मेंस का राज। कुछ लोगों ने शुभमन और सारा को कनेक्ट किया और लिखा कि, क्या अभी भी कंफर्म नहीं हो पाया। ऐसे और इससे जुड़े कई मीम्स वायरल होने लगे।
https://twitter.com/trollpakistanii/status/1720025398434779179?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1720025398434779179%7Ctwgr%5E1e755928e8f6b6dc6c23260b0213f1335a4077eb%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com%2Fsports%2Fcricket%2Find-vs-sl-sara-tendulkar-in-wankhede-shubman-gill-hits-half-century-memes-viral-on-social-media%2F418934%2F
Sara Tendulkar in stands . Isn't it confirmed guys #ShubmanGill #SaraTendulkar #INDvsSL pic.twitter.com/xCIDlq9uAj
— Hariom Jha (@Hjtalkscricket) November 2, 2023
Gill Bhai ki Performance ka raaz
#INDvsSL #IndiavsSriLanka #ShubmanGill pic.twitter.com/UaAT2BVaQ9
— Cric8fan (@cric8_official_) November 2, 2023
शुभमन गिल की बात करें तो वनडे वर्ल्ड कप में पहली बार वह खेल रहे हैं। इस मैच में उन्होंने टूर्नामेंट का अपना दूसरा पचासा लगाया है। उनकी फॉर्म पर सवाल उठ रहे थे और कहा जा रहा था कि, यह टीम इंडिया की टेंशन है। पर अब गिल ने इस टेंशन को मौजूदा टूर्नामेंट में अपने दूसरे पचासे से दूर कर दिया है।