IND Vs SL: वो 3 ‘गंभीर’ सवाल, टीम इंडिया के कोच को आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में देना होगा जवाब
श्रीलंका दौरे पर रवाना होने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर आज मुंबई में प्रेस वार्ता करेंगे, जिसमें उनपर सवालों की बौछार होगी। गौतम गंभीर और बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को उन 3 बड़े सवालों का भी जवाब देना होगा, जिससे वह कटघरे में खड़े हुए हैं। इस प्रेस कांफ्रेंस में टीम के मुख्य कोच को ये भी बताना होगा कि आखिर हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम की कमान क्यों सौंपी गई। आइए जानते हैं कि आखिर वो 3 बड़े आरोप कौन हैं, जिनका जवाब क्रिकेट फैंस गौतम गंभीर से जानना चाहते हैं।
1. हार्दिक पांड्या के साथ अन्याय हुआ?
टीम इंडिया के नए मुख्य कोच गौतम गंभीर पर सबसे बड़ा आरोप यही लग रहा है कि उन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ अन्याय किया है। पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर, हरभजन सिंह, मोहम्मद कैफ जैसे खिलाड़ियों ने हार्दिक पांड्या को टी20 टीम का कप्तान न चुने जाने पर सवाल खड़े किए थे और कहा था कि हार्दिक पांड्या के साथ अन्याय हुआ है। हार्दिक पांड्या ने 2022 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुजरात टाइटंस के लिए खिताब भी जीता है और मुंबई इंडियंस जैसी सफल टीम के लिए कप्तानी कर रहे हैं। आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में हार्दिक ने टीम को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। इसके बाद श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई टीम में हार्दिक को उप-कप्तानी के पद से हटा दिया गया था। इसको लेकर गौतम गंभीर पर बड़े आरोप लग रहे हैं, जिसका जवाब उन्हें प्रेस वार्ता में देना होगा।
Gautam Gambhir will officially take over as Indian Head Coach today. 🇮🇳
– The Press conference from 10 am IST. pic.twitter.com/SljbbdefLb
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 22, 2024
2. क्या शुभमन गिल होंगे अगले कप्तान?
टीम इंडिया में आमतौर पर सभी प्रारूपों में एक मुख्य कोच और एक कप्तान होने की परंपरा रही है। गौतम गंभीर के युग में रोहित शर्मा की जगह इस पद पर कौन होगा, इसको लेकर चर्चाएं जारी हैं। हार्दिक पांड्या को उपकप्तान के पद से हटाए जाने के बाद शुभमन गिल को सभी प्रारूपों में टीम इंडिया में उपकप्तान बनाया गया है। वहीं, जिम्बाब्वे दौरे पर भी टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई थी, जिसमें उन्होंने 4-1 से जीत हासिल की थी। ऐसे में गौतम गंभीर को शुभमन गिल को लेकर भी स्थिति साफ करनी पड़ेगी कि उन्हें सभी टीम का उपकप्तान क्यों बनाया गया।
3. रवींद्र जडेजा का क्या है भविष्य?
पहले ऐसा कहा जा रहा था कि श्रीलंका दौरे पर रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को आराम दिया जाएगा, लेकिन बाद में बीसीसीआई ने टीम की घोषणा की तो उसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों का नाम शामिल था। इसके बाद रवींद्र जडेजा को लेकर चर्चा शुरू हुई कि आखिर उनका टीम में सेलेक्शन क्यों नहीं हुआ। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने भी इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन वनडे टीम में उनका चयन न होना चर्चा का विषय बना हुआ है। गौतम गंभीर को बताना होगा कि आखिर रवींद्र जडेजा का नाम टीम में क्यों नहीं है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.