भारतीय टीम ने श्रीलंका के कोलंबो में खेले गए एशिया कप 2023 के फाइनल में धमाकेदार जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम को 50 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद भारतीय टीम ने 6.1 ओवर में ही ये खिताबी मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया। इस जीत के बाद पाकिस्तान की टीम बुरी तरह ट्रोल हो रही है।
हालांकि पाकिस्तान टीम पहले ही एशिया कप से बाहर हो चुकी है, लेकिन रविवार को जब भारतीय टीम ने एशिया कप की ट्रॉफी उठाई तो भारतीय फैंस ने पाकिस्तान के प्रशंसकों को जमकर ट्रोल कर दिया। इसमें पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और कमेंटेटर इरफान पठान भी कहां पीछे रहने वाले थे।
इरफान ने पड़ोसियों को दिलाई संडे की याद
इरफान ने ट्वीट कर लिखा- पड़ोसी अभी भी आवाज करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कोलंबो तक उनकी आवाज नहीं पहुंच रही है। इरफान ने पड़ोसियों को संडे की भी याद दिलाई।
इरफान ने एक और ट्वीट में टीम इंडिया की जमकर तारीफ की। उन्होंने लिखा- एशिया जीता अब दुनिया की तरफ चलो। शाबाश टीम इंडिया। इस एशिया कप में कोई भी टीम पूरी ताकत के साथ भारतीय टीम के करीब भी नहीं पहुंची।
इरफान ने एशिया कप के ग्राउंड स्टाफ के साथ भी फोटो शेयर कर उन्हें एशिया कप का असली व्यक्ति बताया।
पाकिस्तान को ट्रोल करने की एक वजह ये भी रही कि पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाजों के खिलाफ कहा था कि वे शाहीन को नहीं खेल सकते। हालांकि अब भारतीय टीम का प्रदर्शन देख उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिल गया है। इससे पहले भी उन्हें ट्रोल किया गया था।