SportsCricket

IND vs WI 1st Test: रोहित शर्मा की कप्तानी पर फिदा हैं रहाणे, मैच से पहले तारीफ में कह दी बड़ी बात

Google news

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों में मिली हार के बाद से ही रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस बीच वेस्टइंडीज दौरे पर उपकप्तान बनाए गए अजिंक्य रहाणे ने हिटमैन की जमकर तारीफ की। टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजिंक्य रहाणे ने रोहित शर्मा की उस खूबी को बयां किया, जिसकी वजह से हर कोई रोहित का मुरीद हो जाता है।

मैच से पहले रहाणे ने दिया ये बयान

पहले टेस्ट मैच से पहले रहाणे ने रोहित शर्मा की कप्तानी के बारे में खुलकर बात की। राहणे ने बताया कि ‘रोहित शर्मा की अगुवाई में खेलना शानदार अनुभव है। वह खिलाड़ियों को खेलने की पूरी आजादी देते हैं। रोहित शर्मा हर एक खिलाड़ी के साथ खड़े रहते हैं और उन्हें अपने तरीके से खेलने देते हैं।’

रहाणे ने बताई रोहित शर्मा का सबसे बड़ी खूबी

रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ में रहाणे ने आगे कहा कि ‘खिलाड़ियों को खेलने की पूरी आजादी देना और उनका साथ देना एक बड़ी खूबी होती है। यह अच्छी कप्तानी करने के लिए जरूरी फैक्टर है, रोहित शर्मा के अंदर ये दोनों बातें हैं।’

आईपीएल 2023 के बाद बदली रहाणे की किस्मत

दरअसल, अजिंक्य रहाणे को खराब फॉर्म के चलते 2 साल पहले टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए बढ़िया प्रदर्शन किया। फिर आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए विस्फोटक पारियां खेलीं। रहाणे के इस प्रदर्शन के दम पर उन्हें भारतीय टीम में दोबारा शामिल कर लिया गया। उन्हें केएल राहुल के चोटिल होने का फायदा भी मिला।

WTC Final 2023 में रहाणे ने किया था बढ़िया प्रदर्शन

टीम इंडिया में वापसी करने के साथ ही रहाणे ने WTC Final 2023 में बढ़िया प्रदर्शन किया था। उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें वेस्टइंडीज सीरीज के लिए भी उपकप्तानी सौंपी है। राहणे ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दोनों पारियों में 135 रन बनाए थे। रहाणे के अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया था। इसी वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।

टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण