IND vs WI: सिराज के ‘पंजे’ के बाद रोहित-ईशान ने बल्लेबाजी में दिखाया दम, भारत को जीत के लिए 8 विकेट की दरकार
भारत और वेस्टइंडीज के बीच त्रिनिदाद के क्ववींस पार्क ओवल में खेला जा रहा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर खड़ा है। मैच में चौथे दिन के खेल की समाप्ति के बाद भारतीय टीम फिलहाल मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने जीत के लिए मिले 365 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 76/2 का स्कोर बना लिया है।मैच के आखिरी दिन कैरेबियाई टीम को 289 रन की दरकार है, जबकि भारत को 8 विकेट निकालने जरूरी है।
सिराज ने गेंद से बरपाया कहर
त्रिनिदाद टेस्ट का चौथा दिन काफी रोमांचक रहा। मैच में 275/5 विकेट के स्कोर पर दिन की शुरुआत करने वाली वेस्टइंडीज की टीम ने निरंतर अंतराल पर विकेट गंवाए जिसके चलते वे 255 रनों पर ही सिमट गई। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 60 रन देते हुए 5 सफलताएं हासिल की।यह सिराज के टेस्ट करियर का दूसरा और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला 5 विकेट हॉल है। इसके अलावा यह सिराज के अब तक के टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी बन गया है।
रोहित और ईशान किशन ने खेली बेहतरीन पारी
पहली पारी के आधार पर 183 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने शुरुआत से ही लय बनाए रखी। टीम जल्द से जल्द एक सम्मानजनक लक्ष्य तक पहुंचना चाहती थी। ऐसे में कप्तान रोहित ने बागडोर संभाली और 57 रनों की पारी खेली। रोहित के अलावा जायसवाल ने भी 38 रनों का योगदान दिया। वहीं चौथे नंबर पर कोहली की जगह इशान किशन आए जिन्होंने तेजी से अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम ने 181 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.