भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पकड़ बना ली है। तीसरे दिन की समाप्ति पर वेस्टइंडीज ने 5 विकेट के नुकसान पर 229 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम भारत की पहली पारी (438) के आधार पर फिलहाल 209 रन से पीछे है। भारतीय टेस्ट टीम में वापसी कर रहे अजिंक्य रहाणे अभी तक अपने बल्ले से तो कुछ कमाल नहीं कर पाए है, मगर पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन उन्होंने एक कमाल का कैच पकड़ा।
अजिंक्य रहाणे का ‘ब्लाइंडर कैच’
रहाणे बेहतरीन स्लिप फील्डर हैं। अजिंक्य रहाणे इस दौरे पर बल्ले से अपनी दोनों पारियों में नाकाम रहे लेकिन उन्होंने दूसरे टेस्ट में जरूर अपनी फील्डिंग से असर डाला। उन्होंने रविंद्र जडेजा की गेंद पर विंडीज बल्लेबाज जर्मेन ब्लैकवुड का एक हाथ से ऐसा कैच पकड़ा जिसे देखने के बाद बल्लेबाज भी विश्वास नहीं कर पाया। रहाणे ऐसे ही मौके के लिए तैनात थे और जैसे ही गेंद आई, उन्होंने अपने बाईं ओर लंबी डाइव लगाते हुए सिर्फ एक हाथ से ये कैच लेकर सनसनी फैला दी।
बोरिंग रहा तिसरा दिन
पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच का तीसरा दिन काफी बोरिंग रहा। वेल्टइंडीज ने तीसरे दिन संतुलित बल्लेबाजी की। टीम ने पूरे दिन के खेल में महज 4 विकेट ही गंवाए और 143 रन जोड़े। पहले दिन ओपनिंग करने उतरे कप्तान कैग ब्रेथवेट ने 75 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि कर्क मैकेंजी ने 32 और जर्मेन ब्लैकवुड ने 20 रन का योगदान दिया।