IND vs WI: बारिश के चलते ड्रॉ हुआ दूसरा टेस्ट मैच, भारत ने 1-0 से जीती सीरीज

GridArt 20230725 175857398

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच ड्रॉ हो गया। त्रिनिदाद स्थित क्वींस पार्क स्टेडियम में आयोजित मैच में पांचवे दिन की शुरुआत से ही बारिश होती रही जिसके चलते पूरे दिन एक ओवर भी नहीं हो सका। नतीजा ये रहा कि मैच बेनतीजा रहा। मैच ड्रॉ होने के बावजूद भारत ने सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमा लिया। वेस्टइंडीज की टीम भारत के खिलाफ जीत का सूखा खत्म करने में नाकामयाब रही।

भारत को जीत के लिए चाहिए थे 8 विकेट

वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट मैच काफी रोमांचक रहा। मैच के आखिरी दिन भारत के जीत के लिए 8 विकेट की दरकार थी। वहीं वेस्टइंडीज को 289 रन बनाने थे। ऐसे में दोनों के बीच रोमांचक भिड़ंत होने की उम्मीद थी। लेकिन बारिश ने सभी का खेल बिगाड़ दिया। पहले रुक-रुक कर शुरु हुई बरसात ने मैदान को गिला कर दिया वहीं अंत तक एक गेंद भी नहीं फेंकी जा सकी।

मैच का लेखा-जोखा

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के शतक (121) की मदद से 438 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी (5/60) के सामने 255 रन ही बना सकी।मजबूत बढ़त हासिल करने वाली भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 181/2 के स्कोर पर घोषित की।जीत के लिए मिले 365 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने मैच के ड्रा होने तक दूसरी पारी में 76/2 का स्कोर बनाया था।

रोहित और ईशान किशन ने खेली बेहतरीन पारी

पहली पारी के आधार पर 183 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने शुरुआत से ही लय बनाए रखी। टीम जल्द से जल्द एक सम्मानजनक लक्ष्य तक पहुंचना चाहती थी। ऐसे में कप्तान रोहित ने बागडोर संभाली और 57 रनों की पारी खेली। रोहित के अलावा जायसवाल ने भी 38 रनों का योगदान दिया। वहीं चौथे नंबर पर कोहली की जगह इशान किशन आए जिन्होंने तेजी से अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम ने 181 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.