Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

IND vs WI: टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, गायकवाड़ की वापसी, रहाणे को मिली बड़ी जिम्मेदारी

BySumit ZaaDav

जून 23, 2023
GridArt 20230623 181843611

भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। रोहित शर्मा कप्तानी करते दिखेंगे, जबकि अजिंक्य रहाणे को उपकप्तानी सौंपी गई है। इस टीम में चेतेश्वर पुजारा को जगह नहीं मिली, उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को पहली बार टेस्ट टीम में मौका मिला है। वहीं तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की वापसी हुई है।

इन युवाओं को पहली बार टेस्ट टीम में मिली जगह

टीम इंडिया की टेस्ट टीम में पहली बार यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार और ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दिया गया है। अब देखना होगा कि इनमें से किसी को प्लेइंग 11 में जगह मिलती है या फिर नहीं।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तानी), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट- 12 जुलाई से 16 जुलाई तक

दूसरा टेस्ट- 20 जुलाई से 24 जुलाई तक

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *