IND vs WI: आईपीएल में फ्लॉप रहे थे ये दो खिलाड़ी, अब टीम इंडिया में मारी धमाकेदार एंट्री

GridArt 20230623 181545582GridArt 20230623 181545582

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाले वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है। भारत की 17 सदस्यीय टीम में दो ऐसे खिलाड़ियों का शामिल किया गया है जिनका आईपीएल 2023 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इसमें अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और युवा गेंदबाज मुकेश कुमार शामिल है।

आईपीएल में फ्लॉप रहे थे संजू, विकेटकीपिंग के चलते मिली टीम में एंट्री

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उन्होंने 14 मुकाबलों में सिर्फ 319 रन बनाए थे जिसमें से वे एक दो मुकाबलों में ही बड़ी पारी खेल पाए थे। हालांकि वनडे में उनका रिकॉर्ड अच्छा है। उन्होंने 10 वनडे मुकाबलों में 330 रन बनाए हैं।

सैमसन को उनकी विकेटकीपिंग के लिए भी टीम में जगह दी गई है। भारत के रेगुलर विकेटकीपर ऋषभ पंत और केएल राहुल फिलहाल चोटिल हैं। ऐसे में टीम के पास इशान किशन के अलावा कोई ऑप्शन नजर नहीं आ रहा था। किशन ओपनिंग करते हैं जिसके लिए टीम के पास पहले से ही रोहित और गिल की जोड़ी मौजूद है। ऐसे में मिडल ऑर्डर में खेलने वाले संजू सैमसन को जगह दी गई है। ये उनके लिए एक सुनहरा अवसर है।

मुकेश कुमार गेंदबाजी के अच्छे विकल्प

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले मुकेश कुमार अपनी गेंदबाजी से ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए थे। उन्होंने 10 मुकाबलों में सिर्फ 7 विकेट झटके थे। हालांकि मुकेश कुमार का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिकॉर्ड काफी बेहतर है। उन्होंने इसमें 39 मुकाबलों में 149 विकेट लिए हैं। लिस्ट में भी उनके नाम 26 विकेट शामिल है। ऐसे में मुकेश कुमार गेंदबाजी के एक अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं। अगर उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिलता है तो ये उनका अंतर्राष्ट्रीय वनडे में डेब्यू होगा।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
whatsapp