मुजफ्फरपुर। बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक उप चुनाव में दूसरी वरीयता के मतों की गिनती के बाद मंगलवार देर शाम शिक्षक नेता वंशीधर ब्रजवासी को विजयी घोषित कर दिया गया। चुनाव प्रेक्षक लोकेश सिंह की उपस्थिति में उन्हें जीत का प्रमाण-पत्र दे दिया गया।
वंशीधर ब्रजवासी ने जन सुराज पार्टी समर्थित प्रत्याशी डॉ. विनायक गौतम को 10915 वोटों से पराजित किया। दूसरी वरीयता के मतों की गिनती के बाद विजयी घोषित वंशीधर बज्रवासी को कुल 27744 वोट मिले तो डॉ. विनायक गौतम को 16829 वोट प्राप्त हुए। इससे पहले प्रथम वरीयता के कुल 75886 मतों में वंशीधर ब्रजवासी को 23003 वोट मिले तो दूसरे स्थान पर रहे डॉ. विनायक गौतम को 12467 वोट मिले थे।तीसरे स्थान पर रहे राजद समर्थित गोपी किशन को 11600 तथा चौथे स्थान पर रहे जदयू के अभिषेक झा को 10316 वोट मिले।