बिहार की कई सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं और वो कड़ी टक्कर दे रहे हैं. सीवान से शहाबुद्दीन की पत्नी निर्दीलय चुनाव लड़ रही हैं तो वहीं पूर्णिया से पप्पू यादव भी निर्दलीय मैदान में हैं. काराकाट से पवन सिंह भी निर्दलीय लड़ रहे हैं. शुरुआती रुझानों में खबर सामने आ रही है कि हिना शहाब और पप्पू यादव और पवन सिंह आगे चल रहे हैं।
बता दें कि पूर्व दिवंगत सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब चौथी बार चुनावी मैदान में हैं. आरजेडी के टिकट पर हिना शहाब लगातार तीन बार लड़ीं लेकिन हर बार हार मिली. 2009, 2014, 2019 में आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं. इस बार देखना होगा कि फैसला क्या आता है. हिना शहाब कई बार आरजेडी पर आरोप लगा चुकी हैं. इस बार जब निर्दलीय उतरीं हैं तो वह लोगों के बीच जाकर खूब मिलीं. पूजा-पाठ भी करती नजर आईं थीं।
बात पप्पू यादव की कर लें तो उन्होंने पूर्णिया से जीत के लिए बाजी लगा दी है. कांग्रेस में अपनी पार्टी का विलय उन्होंने किया लेकिन यह सीट आरजेडी के पास रह गई तो पप्पू यादव ने निर्दलीय लड़ने का फैसला कर लिया है. इस सीट पर आगे चल रहे हैं. देखना होगा कि फाइनल नतीजा क्या कुछ आता है।