Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

इंडी अलायंस ने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद ऑफर किया था, केसी त्यागी का बड़ा दावा

ByLuv Kush

जून 8, 2024
Nitish Kumar 1

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार का गठन होने जा रहा है. इसमें जेडीयू ने भी समर्थन दिया है. वहीं, जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में शनिवार को बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा कि ‘इंडिया गठबंधन की तरफ से सीएम नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का ऑफर दिया गया था. नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि वह बीजेपी और एनडीए के साथ ही रहेंगे.

मोदी सरकार को सीएम नीतीश का समर्थन
वहीं, न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए केसी त्यागी ने कहा कि पीएम ने उन सभी लोगों को संदेश दिया है जो चुनाव प्रक्रिया और ईवीएम पर सवाल उठाते हैं. जेडीयू और चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी ने एनडीए के नेतृत्व में चुनाव लड़ा है. हमने अगले 5 साल के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व को अपना समर्थन
दिया है.

केंद्र की राजनीति में सीएम नीतीश की चर्चा
बता दें कि लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद सीएम नीतीश कुमार सुर्खियों में आ गए हैं. उनको लेकर कई तरह के कयास भी लगाने शुरू हो गए थे. ‘इंडिया’ और एनडीए गठबंधन के नेता उन्हें अपने पाले में रखना चाहते थे, लेकिन सीएम नीतीश ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया. उन्होंने एनडीए का साथ दिया और मोदी सरकार बनाने में अपना समर्थन पत्र भी सौंप दिया. सरकार बनाने के लिए किसी भी अकेली पार्टी के पास जादुई आंकड़ा नहीं है. इससे पहले बीजेपी अकेली पूर्ण बहुमत में थी. इस बार बीजेपी की सरकार गठबंधन के सहारे बनने जा रही है.

केंद्र की राजनीति में सीएम नीतीश की चर्चा
बता दें कि लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद सीएम नीतीश कुमार सुर्खियों में आ गए हैं. उनको लेकर कई तरह के कयास भी लगाने शुरू हो गए थे. ‘इंडिया’ और एनडीए गठबंधन के नेता उन्हें अपने पाले में रखना चाहते थे, लेकिन सीएम नीतीश ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया. उन्होंने एनडीए का साथ दिया और मोदी सरकार बनाने में अपना समर्थन पत्र भी सौंप दिया. सरकार बनाने के लिए किसी भी अकेली पार्टी के पास जादुई आंकड़ा नहीं है. इससे पहले बीजेपी अकेली पूर्ण बहुमत में थी. इस बार बीजेपी की सरकार गठबंधन के सहारे बनने जा रही है.

इससे घटक दलों का महत्व बढ़ गया है. जिसको लेकर सभी की नजर सीएम नीतीश पर टिकी हुई है. वहीं, पटना से दिल्ली जाने के क्रम में सीएम नीतीश के साथ फ्लाइट में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दिखे थे. इस तस्वीर के बाद बिहार के साथ-साथ देश की सियासत की भी तपिश बढ़ गई थी.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *