बिहार विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल में इंडी का सूपड़ा साफ : प्रभाकर

GridArt 20240824 142244409

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता  प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि बिहार विधानसभा की चार सीटों पर हुए उपचुनाव के रिजल्ट ने बता दिया है कि बिहार की जनता पूरी तरह एनडीए के साथ खड़ी है। मिश्र ने चुनाव परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उपचुनाव में चारों विधानसभा सीटों बेलागंज, इमामगंज, रामगढ़ और तरारी में एनडीए उम्मीदवारों ने जीत दर्ज कर इंडी गठबंधन का सूपड़ा साफ कर दिया है।

कहा की तरारी में भाजपा के विशाल प्रशांत और रामगढ़ में अशोक कुमार सिंह ने जीत दर्ज की है। वहीं, बेलागंज में जदयू की मनोरमा देवी और इमामगंज में ‘हम’ की दीपा मांझी ने बाजी मारी। ये चुनाव नतीजे 2025 विधानसभा चुनाव परिणाम के संकेत दे चुके हैं। इस परिणाम ने बता दिया है कि बिहार में एनडीए सरकार और विकास की बयार जारी रहेगी।

मिश्र ने कहा कि महाराष्ट्र के नतीजों से भी यह साफ हो चुका है कि अब देश में परिवारवाद की राजनीति नहीं चलेगी। महाराष्ट्र में महायुति के उम्मीदवारों ने परिवारवादी महाविकास अगाड़ी के उम्मीदवारों को चारों खाने चित कर दिया है। झारखंड में एनडीए को झटका जरूर लगा है, लेकिन एनडीए के नेता और कार्यकर्ता हताश और निराश नहीं हैं।