INDIA को कितनी सीटों के सवाल पर राहुल गांधी का जवाब-सिद्धू मूसेवाला का सॉन्ग सुना है-295…

Rahul moosewala 295

लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल को इंडिया गठबंधन ने फर्जी करार दिया है. उसका दावा है कि वह 295 सीटें जीतने जा रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला है. वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एग्जिट पोल को लेकर क्रोनोलॉजी समझाई है. दरअसल, अधिकतर एग्जिट पोल में इंडिया गठबंधन की करारी हार होते अनुमान लगाया गया है.लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल को लेकर विपक्ष ने सवाल खड़े किए हैं और दावा किया है कि चार जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. इस बीच रविवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व यूपी की रायबरेली और केरल की वायनाड सीट से पार्टी के उम्मीदवार राहुल गांधी ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने 295 सीटें जीतने की बता कही है और पंजाबी सिंगर रहे सिद्धू मूसेलावा के ‘295’ गाने का जिक्र किया है.कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘ये एग्जिट पोल नहीं है, यह मोदी मीडिया पोल है. यह उनका फैंटेसी पोल है.’ जब उनसे इंडिया गठबंधन की सीटों की संख्या के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘क्या आपने सिद्धू मूसेवाला का गाना 295 सुना है? हम 295 सीटें जीतेंगे.’

एग्जिट पोल को कांग्रेस ने बताया फर्जी

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, “एग्जिट पोल पूरी तरह से फर्जी है. 4 जून को एग्जिट करने वाले लोगों ने ही ये एग्जिट पोल जारी किए हैं. इंडिया गठबंधन को कम से कम 295 सीटें मिलने जा रही हैं. सभी पार्टी नेताओं ने कल बैठक की, राज्यवार विश्लेषण किया और निष्कर्ष निकाला कि हम 295 सीटें हासिल करेंगे. ये मौजूदा प्रधानमंत्री और मौजूदा गृह मंत्री का सिर्फ मनोवैज्ञानिक खेल है. वे हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि हमारा आत्मविश्वास टूट जाए. ऐसा नहीं होगा.’

एग्जिट पोल पर कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, ‘हमने अपने पीसीसी अध्यक्षों, सीएम, प्रभारियों और उम्मीदवारों से चर्चा की है, वे सभी बहुत आश्वस्त हैं. यह एग्जिट पोल सरकार के लिए एक फर्जी पोल है. INDIA गठबंधन को 295 सीटें मिलेंगी और निश्चित रूप से सरकार बनेगी.’

अखिलेश ने एग्जिट पोल की समझाई क्रोनोलॉजी

वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने एग्जिट पोल पर सवाल खड़े किए हैं. साथ ही साथ उन्होंने एग्जिट पोल की क्रोनोलॉजी भी समझाई है. उनका कहना है कि विपक्ष ने पहले ही घोषित कर दिया था कि भाजपाई मीडिया भाजपा को 300 पार दिखाएगा, जिससे घपला करने की गुंजाइश बन सके. आज का ये भाजपाई एग्जिट पोल कई महीने पहले ही तैयार कर लिया गया था बस चैनलों ने चलाया आज है.

उन्होंने कहा, ‘इस एग्जिट पोल के माध्यम से जनमत को धोखा दिया जा रहा है. इस एग्जिट पोल को आधार बनाकर भाजपाई सोमवार को खुलने वाले शेयर बाजार से जाते-जाते लाभ उठाना चाहते हैं. अगर ये एग्जिट पोल झूठे न होते और सच में भाजपा हार न रही होती तो भाजपा वाले अपनों पर ही इल्जाम न लगाते. भाजपाइयों के मुरझाए चेहरे सारी सच्चाई बयान कर रहे हैं.’

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.