पटना: बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्रा ने विपक्षी गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा है कि इंडी गठबंधन ‘The End’ के करीब है।
‘इंडी गठबंधन के खत्म होने का अब सिर्फ औपचारिक ऐलान बाकी’
मिश्रा ने शुक्रवार को कहा कि इंडी गठबंधन के खत्म होने का अब सिर्फ औपचारिक ऐलान बाकी है। असल में यह गठबंधन पूरी तरह स्वार्थ की जमीन पर खड़ा है। गठबंधन के सभी दल अपनी स्वार्थ सिद्धि में जुटे हैं। बड़े दल छोटे दलों को धकिया रहे हैं। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की ओर से इंडिया’ गठबंधन पर दिए गए बयान के बाद कहा कि असल में महाराष्ट्र में मिली हार के बाद इंडी’ के लोगों का होश ठिकाने आ गया। इंडी के दल पूरी तरह से समझ गये कि एनडीए से मुकाबला करना इनके बूते की बात नहीं है।
‘इंडी के सभी नेताओं का घमंड सातवें आसमान पर’
भाजपा प्रवक्ता ने कहा जिस तरह सौ सियार मिलकर भी एक शेर का सामना नहीं कर सकता, वैसे ही इंडी के सभी घटक दल मिलकर भी भाजपा से मुकाबला करने की हिम्मत नहीं कर सकते। इंडी गठबंधन के दलों में सिर्फ एक ही समानता है कि सभी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। उन्होंने कहा कि इंडी दुनिया का अजूबा गठबंधन बना था, जिसमें सभी अपने को सुप्रीम समझता है, कोई किसी की बात सुनने को तैयार नहीं है। इंडी के सभी नेताओं का घमंड सातवें आसमान पर है। ऐसे घमंडियों को चुनाव में सबक सिखाने के लिए बिहार की जनता तैयार बैठी है।