NationalPoliticsTOP NEWSTrending

कांग्रेस के बुलावे पर खरगे आवास पर इंडिया गठबंधन की हुई बैठक, टीएमसी ने बनाई दूरी

विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद इंडिया गठबंधन पर उठ रहे सवालों के बीच आज (6 दिसंबर) संसदीय दल की बैठक हुई. मल्लिकार्जुन खरगे के बुलावे पर हुई इस बैठक में नेताओं ने लोकसभा चुनाव को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की.

बैठक में आम आदमी पार्टी, सपा, डीएमके, जेडीयू और आरजेडी समेत 17 दलों के नेता शामिल हुए. हालांकि गठबंधन में शामिल ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने इस बैठक से दूरी बनाई रखी.

ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, एमके स्टालिन नहीं हुए शामिल

गठबंधन में शामिल ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और एमके स्टालिन समेत अन्य प्रमुख नेताओं की अनुपलब्धता के चलते बुधवार (6 दिसंबर) को संसदीय दल के नेताओं की समन्वय बैठक हो रही है. प्रमुख नेताओं की बैठक इस महीने के तीसरे सप्ताह में हो सकती है.

बैठक में कांग्रेस के ये नेता हुए शामिल?

इंडिया अलायंस की इस बैठक में कांग्रेस से पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रमोद तिवारी, अधीर रंजन चौधरी, जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल, सैयद नसीर हुसैन, रजनी अशोकराव पाटिल, गौरव गोगोई और सुरेश कोडुक्कुन्निल शामिल हुए हैं.

और कौन-कौन हुआ बैठक में शामिल?

कांग्रेस के अलावा, जिन पार्टियों के नेता इस बैठक में शामिल हुए, उनमें जेडीयू से ललन सिंह, डीएमके से तिरुचि शिवा और टीआर बालू, सीपीआईएम से इलामारम करीम, आरजेडी से डॉ. फैयाज अहमद, समाजवादी पार्टी से डॉ. रामगोपाल यादव, जावेद अली खान और एस टी हसन, एनसीपी से वंदना चव्हाण, आम आदमी पार्टी से राघव चड्ढा, सीपीआई से बिनॉय विश्वम, आईयूएमएल से अब्दुल वहाब और ईटी मोहम्मद बशीर, एमडीएमके से वाइको, आरएलडी से जयंत चौधरी, केरल कांग्रेस (एम) से जोस के मणि, झामुमो से महुआ माजी, एनसी से हसनैन मसूदी, आरएसपी से एनके प्रेमचंद्रन, वीसीके से डॉ. तिरुमावलवन थोल और डी रविकुमार शामिल हैं.

यह बैठक ऐसे समय हुई है जब मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस ने पहली बार तेलंगाना में जीत दर्ज की है. हिंदी पट्टी के तीन राज्यों में हार के बाद इंडिया गठबंधन के कुछ घटक दलों ने कांग्रेस पर सवाल खड़े किए हैं.

अगले लोकसभा चुनाव के लिए 26 विपक्षी दलों ने इंडिया गठबंधन बनाया है. इस गठबंधन की अब तक तीन बैठकें पटना, बेंगलुरु और मुंबई में हो चुकी हैं. मुंबई में हुई बैठक में भविष्य की रणनीतियों की रूपरेखा तैयार करने के लिए 14 सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया गया था.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास