भारतीय हॉकी टीम ने चेन्नई में खेली जा रही एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है। टूर्नामेंट की इकलौती अजेय टीम भारत ने शुक्रवार को सेमीफाइनल में जापान को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया।
आकाशदीप सिंह ने19वें मिनट,कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 23 वें मिनट, मनदीप सिंह ने 30वें मिनट, सुमित ने 39 वें मिनट और कार्थी सेल्वम ने 51वें मिनट में गोल दागा।
कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने टूर्नामेंट का आठवां गोल दागा। सिंह टूर्नामेंट के टॉप गोल स्कोरर हैं।
भारत का फाइनल मुकाबला सेमीफाइनल 1 के विजेता मलेशिया से शनिवार (12 अगस्त) को होगा। ग्रुप स्टेज में भारत ने मलेशिया को 5-0 से हराया था। भारत ने पांचवी बार फाइनल में जगह बनाई है।
भारत के पास चौथी बार ट्रॉफी जीतने का मौका
भारत के बाद चौथी बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का मौका है। भारत ने 3 बार यह खिताब जीत चुका है। टीम ने पिछला खिताब 2016 में जीता था। वहीं भारत 2018 में पाकिस्तान के साथ संयुक्त विजेता भी रही थी।