अहमदाबाद, एजेंसी। दीप्ति (41 रन, 35/1) विकेट के हरफनमौला खेल और बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव (35/3) की उम्दा गेंदबाजी से भारत ने गुरुवार को पहले महिला वनडे में न्यूजीलैंड को 59 से पराजित किया। इस जीत से भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
सस्ते में ढेर : टी-20 विश्व चैंपियन न्यूजीलैंड 228 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 40.4 ओवर में 168 पर ढेर हो गया। पहला मैच खेल रहीं पेसर साइमा ठाकोर ने दो विकेट झटके।
इससे पहले केर बहनों अमेलिया (42/4) और जेस (49/3) ने मिल कर सात विकेट झटके। इससे न्यूजीलैंड ने भारत को 44.3 ओवर में 227 रन पर आउट कर दिया। भारत की ओर से दीप्ति के अलावा पदार्पण कर रहीं तेजल हसबनिस (42), शेफाली (33), यस्तिका (37) और जेमिमा (35) ने अच्छी शुरुआत के बाद विकेट गंवाए।
तेजल-जेमिमा की साझेदारी : तेजल अच्छी बल्लेबाजी कर रही थीं। दाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने अमेलिया की गेंद पर आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलने का फैसला किया लेकिन चूक गईं और विकेटकीपर इसाबेला गेज ने उन्हें स्टंप कर दिया।
उन्होंने जेमिमा के साथ पांचवें विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी निभाई। कप्तान मंधाना (5) तीसरे ही ओवर में जेस की गेंद पर जॉर्जिया को आसान कैच देकर पवेलियन लौट गईं। शेफाली और यस्तिका ने दूसरे विकेट के लिए 37 रन जोड़े।
साइमा ने दिया झटका : न्यूजीलैंड ने दूसरे ओवर में ही सूजी बेट्स (1) का विकेट गंवाया। कप्तान सोफी (2) अजीब हालात में रन आउट हुईं। दीप्ति की गेंद खेलने के बाद वह क्रीज से निकल आईं और वापस नहीं लौटीं। ब्रूक हेलीडे (39) और मैडी ग्रीन (31) ने पांचवें विकेट के लिए 49 रन जोड़े।