भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को 4-0 से हरा दिया है। यह भारत की पाकिस्तान पर ओवरऑल 65वीं जीत है। दोनों के बीच अब तक कुल 83 मुकाबले खेले गए हैं।
चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में मिली इस जीत से भारतीय टीम ने पॉइंट्स टेबल में टॉप पोजिशन हासिल कर ली है। टीम लीग स्टेज में अजेय रही। टीम इंडिया ने 5 में से 4 मुकाबले जीते, जबकि एक ड्रॉ रहा।
भारतीय टीम का सेमीफाइनल मुकाबला जापान से 11 अगस्त को इसी मैदान पर खेला जाएगा।
बुधवार को हुए मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने डबल गोल दागे। उन्होंने 23वें और 15वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया। एक-एक गोल जुगराज सिंह और आकाशदीप सिंह की स्टिक से आए। जुगराज ने मुकाबले के 36वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया, जबकि आकाशदीप सिंह ने 55वें मिनट में फील्ड गोल किया।