भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 5वीं जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हो गई है. रविवार (22 अक्टूबर) को खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया और धर्मशाला स्टेडियम का सबसे बड़ा टारगेट चेज कर इतिहास रच दिया.
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने लगातार पांचवी जीत दर्ज की है। इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी है। इस तरह पॉइंट्स टेबल पर टेबल पर इंडिया पहले पायदान पर आ गया। इंडियन टीम की तरफ से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 95 रन बनाये। वर्ल्ड कप में आज टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। न्यूजीलैंड निर्धारित 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 273 रन ही बना पाये। वहीं टीम इंडिया को यह मैच जीतने के लिये 274 रनों की जरूरत है। न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 130 रन डेरिल मिचेल ने बनाये। वहीं, रचिन रवींद्र 75 और ग्लेन फिलिप्स ने 23 रन बना आउट हो गये। टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद शमी ने 5 और कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट मिला।