बुमराह, अश्विन और जडेजा के कहर से भारत ने बांग्लादेश को किया क्लीन स्वीप

20241001 175032

कानपुर के ग्रीन पार्क में पहले तीन बारिश के कारण खेल बाधित रहा और दूसरे-तीसरे दिन खेल बिल्कुल भी नहीं हो पाया लेकिन आखिर दो दिन में भारत ने मेहमान टीम को सात विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया।

भारत ने बांग्लादेश को पांचवें और आखिरी दिन दूसरी पारी में 146 रन पर समेटा और फिर 95 रन के लक्ष्य को तीन विकेट पर 98 रन बनाकर हासिल कर लिया। पहली पारी में अर्धशतक जमाने वाले युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में भी शानदार बल्लेबाजी की और 45 गेंदों में 8 चौकों तथा एक सिक्स की मदद से 51 रन बनाए।

विराट कोहली 28 रन बनाकर नाबाद लौटे। कप्तान रोहित शर्मा मात्र 8 रन और शुभमन गिल 6 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौटे। लेकिन जायसवाल और विराट ने तीसरे विकेट के लिए मैच विनिंग साझेदारी की। ऋषभ पंत ने विजयी चौका लगाया और भारत को घर पर लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीत दिलाई।

बांग्लादेश ने बारिश से प्रभावित पहले दिन तीन विकेट पर 107 रन बनाए थे। लेकिन फिर अगले दो दिन खेल नहीं हो पाया। मैच के चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 233 रन पर समेट दिया। भारत ने इसके बाद बेहद तेज गति के साथ टी20 अंदाज में बल्लेबाजी की और 9 विकेट पर 285 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। भारत को पहली पारी में 52 रन की बढ़त मिली।

दूसरी पारी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट झटककर बांग्लादेश को दूसरी पारी में मात्र 47 ओवर में 146 रन पर ढेर कर दिया जिससे भारत को जीत के लिए 62 ओवरों में 95 रन का लक्ष्य मिला।

आखिरी दिन पहले सत्र में ड्रिंक्स तक बांग्लादेश का सिर्फ एक विकेट गिरा था लेकिन दूसरे चरण में भारतीय गेंदबाजों ने सात विकेट चटका दिए। जडेजा और बुमराह की जोड़ी के इतर आकाश दीप ने भी शादमान (50) का महत्वपूर्ण विकेट लिया क्योंकि वह अर्धशतक बना कर खेल रहे थे।

यह एक और रोमांचक सेशन था और भारत ने इसे आसानी से जीत लिया। अश्विन ने शुरुआत में ही स्ट्राइक किया और पहली पारी के शतकवीर मोमिनुल हक (2) को सस्ते में आउट कर दिया। शादमान इस्लाम और कप्तान नजमुल शांतो ने अच्छा प्रतिरोध दिखाया; सावधानी और आक्रामकता का मिश्रण करते हुए और कम समय में 50 प्लस की साझेदारी की। लेकिन जडेजा के खिलाफ बांग्लादेश के कप्तान द्वारा गलत तरीके से रिवर्स स्वीप करने से विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया।

जडेजा के तीन और आकाश दीप के शादमान को आउट करने के बाद वे 91/3 से 94/7 पर पहुंच गए। बुमराह ने वापसी करते हुए कुछ विकेट चटकाए और मेहमान टीम को दूसरी पारी में 146 रन पर समेट दिया।

बुमराह ने 10 ओवर में 17 रन पर तीन विकेट, अश्विन ने 15 ओवर में 50 रन पर तीन विकेट और जडेजा ने 10 ओवर में 34 रन पर तीन विकेट लेकर बांग्लादेश को समेटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। आकाश दीप को आठ ओवर में 20 रन पर एक विकेट मिला।

दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ में भारत सिर्फ़ पहले टेस्ट के पहले दो सत्र में ही थोड़ी परेशानी में दिखा लेकिन इसके बाद बांग्लादेश को भारत ने वापसी ही नहीं करने दी। यह ओवरों के लिहाज़ से भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। भारत ने सिर्फ़ 52 ओवर खेलकर इस मैच को अपने नाम किया है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.