Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पाकिस्तान के खिलाफ टॉस हारकर भारत ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, जानकर विश्व क्रिकेट भी हैरत में

ByKumar Aditya

फरवरी 23, 2025
20250223 155804

पाकिस्तान ने भारत (IND vs PAK, Champions Trophy 2025) के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए मुकाबले में रविवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारते ही भारत के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. भारतीय टीम लगातार 12वीं बार वनडे में टॉस हारी है. ऐसा होते ही भारत के नाम वनडे में टॉस हारने का अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. भारत के नाम अब वनडे इतिहास में सबसे ज़्यादा लगातार टॉस हारने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. भारत ने लगातार 12वीं बार टॉस हारने का अनोखा संयोग बना दिया है.

वनडे में सबसे ज़्यादा लगातार टॉस हारने वाली टीम बनी भारत (India now has the MOST consecutive toss losses in ODI history)

12* – भारत 2023-25 ​​में

11 – नीदरलैंड 2011-13 में

वहीं, टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा कि “विकेट अच्छी नजर आ रही है और उनकी टीम यहां अच्छा स्कोर खड़ा करने की कोशिश करेगी. रिज़वान ने कहा कि उनके खिलाड़ी दुबई की परिस्थिति को अच्छी तरह से समझते हैं. पाकिस्तान की टीम में एक बदलाव है, फखर जमान की जगह इमाम-उल-हक खेलेंगे.”

 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि “टॉस से अधिक फर्क नहीं पड़ता, हालांकि उन्होंने कहा कि पिच धीमी रहने वाली है. रोहित ने कहा कि पिछले मैच की तुलना में पिच अधिक नजर नहीं आ रही है। रोहित ने कहा कि पिछला मैच उनकी टीम के लिए आसान नहीं रहने वाला था लेकिन जिस तरह से खिलाड़ियों ने एक टीम के तौर पर वापसी की वो प्रशंसनीय है। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.”


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading