Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भारत को दक्षिण अफ्रीका ने हराया, 3 विकेट रहते जीता मैच

ByKumar Aditya

नवम्बर 10, 2024
20241110 232155 jpg

IND vs SA 2nd T20 : भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच गकेबेहरा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

इसके बाद भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर 6 विकेट पर 124 रन बनाए और जीत के लिए मेजबान साउथ अफ्रीका को 125 रन का टारगेट दिया। जीत के लिए मिले टारगेट को साउथ अफ्रीका ने 19 ओवर में 7 विकेट पर 128 रन बनाकर हासिल कर लिया और मैच में 3 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गया।

साउथ अफ्रीका की पारी, वरुण चक्रवर्ती ने लिए 5 विकेट

रयान रिकेलटन ने 13 रन की पारी खेली और अर्शदीप सिंह की गेंद पर रिंकू सिंह ने उनका कैच पकड़ा। वरुण चक्रवर्ती ने कप्तान एडन मार्करम को 3 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। रीजा हैंड्रिक्स को भी वरुण ने 24 रन पर बोल्ड आउट कर दिया। वरुण ने यानसेन को 7 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। भारत को पांचवीं सफलता भी वरुण ने दिलाई और उन्होंने क्लासेन को 2 रन पर रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट करवा दिया। वरुण ने डेविड मिलर को डक पर क्लीन बोल्ड कर दिया। वरुण ने इस मैच में 4 ओवर में 17 रन देकर 5 विकेट लिए। वरुण ने अपनी गेंदबाजी के मैच पटल दिया था, लेकिन स्टब्स ने आखिरी वक्त पर नाबाद 47 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *