कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो गोल की बदौलत शनिवार को गत चैंपियन भारत ने हीरो एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 2-1 से मात दे दी। पाक को हराकर भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इस जीत के साथ भारत ने पाक के खिलाफ लगातार आठ साल और 17 मैचों (15 जीत, 2 ड्रॉ) से अपना अजेय अभियान जारी रखा है।
भारत की यह छह टीमों के राउंड रॉबिन टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत है। मैच में पाकिस्तान ने अहमद नदीम (8वें मिनट) के गोल से बढ़त हासिल की, लेकिन हरमनप्रीत सिंह ने दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत को जीत दिलाई। यह इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की पहली हार थी। भारत और पाकिस्तान दोनोें पहले ही अंतिम चार के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।
सेमीफाइनल 16 सितंबर को खेले जाएंगे, जबकि फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को होगा। दोनों टीमों के बीच पिछली भिड़ंत हांग्झोउ एशियाई खेलों में हुई थी, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 10-2 से हराया था। इससे पहले भारतीयों ने एसीटी के चेन्नई चरण में पाक को 4-0 से हराया था।