भारत ने 5वीं बार चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मारी एंट्री

20250304 22244920250304 222449

भारत ने चेज मास्टर विराट कोहली के क्लासिक 84 रन की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया। भारत के सामने जीत के लिए 265 रन का लक्ष्य था, जिसे उसने 6 विकेट खोकर 11 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। विराट के अलावा श्रेयस अय्यर ने 45 और केएल राहुल ने नाबाद 42 रन की पारी खेली। हार्दिक ने तेज-तर्रार 28 रन की पारी खेली। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गई है, जहां रविवार को उसका सामना दूसरे सेमीफाइनलिस्ट के विजेता टीम से होगा। दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। विराट ने श्रेयस अय्यर के साथ 91, अक्षर पटेल के साथ 44 और केएल राहुल के साथ 47 रन की साझेदारी की।

20250304 21500320250304 215003

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में भारत के सामने 265 रन का लक्ष्य रखा। आस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 96 गेंद में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 73 रन बनाये। उन्होंने तीन अर्धशतकीय साझेदारियां की। उन्होंने ट्रैविस हेड के साथ दूसरे विकेट के लिये 52, मार्नस लाबुशेन के साथ तीसरे विकेट के लिये 56 और कैरी के साथ पांचवें विकेट के लिये 54 रन जोड़े। कैरी ने 57 गेंद में 61 रन बनाये जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल था।

इससे पहले भारतीय टीम के लिये सिरदर्द साबित होने वाले हेड को कई जीवनदान मिले, जिनका वह फायदा नहीं उठा सके और 39 रन बनाकर आउट हुए। मैच की पहली ही गेंद पर मोहम्मद शमी ने उनका कैच छोड़ा था। उसके बाद वह रन आउट होने से बचे और दो बार गेंद स्टम्प को छूने से मामूली अंतर से रह गई। हेड ने कुछ दर्शनीय शॉट लगाये जिसमें हार्दिक पंड्या को जड़ा छक्का और शमी को लगातार तीन चौके शामिल थे। इससे आस्ट्रेलिया को शुरूआती झटकों से उबरने में भी मदद मिली। हेड को वरुण चक्रवर्ती ने पहले ही गेंद पर पवेलियन भेजा। लाबुशेन को रविंद्र जडेजा ने आउट किया। वहीं जोश इंगलिस ने जडेजा की गेंद पर शॉर्ट कवर्स में विराट कोहली को कैच थमाया। स्मिथ ने दूसरे छोर से रन बनाना जारी रखा। वह शमी की फुलटॉस गेंद पर चूक गए और बोल्ड हो गए।

ग्लेन मैक्सवेल जब क्रीज पर आये तब 13 ओवर बाकी थे और आस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 198 रन था। उनके पास यह सुनहरा मौका था लेकिन अक्षर पटेल की गेंद पर आउट होकर वह दोहरे अंक तक पहुंचे बिना ही रवाना हो गए। कैरी ने बेन ड्वारशुइस के साथ सातवें विकेट के लिये 34 रन जोड़े जिससे आस्ट्रेलिया 250 के पार जा सका। वह दूसरा रन लेने के प्रयास में श्रेयस अय्यर के सटीक थ्रो पर रन आउट हो गए। भारत की ओर से सर्वाधिक 3 विकेट मोहम्मद शमी ने झटके। शमी के अलावा वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने 2-2 जबकि अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट लिए।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp