भारत ने दिया चीन को करारा झटका, सरकार की मुहिम लाई रंग

GridArt 20231019 124652274

भारत इस समय त्यौहार के माहौल में रंग हुआ है। देश में नवरात्र चल रहे हैं। साथ में जमकर हो रही है खरीदारी। इसी बीच कुछ ऐसा हो रहा है जिससे चीन परेशान दिखाई दे रहा है। लेकिन भारत लगातार आगे बढ़ता ही जा रहा है। दरअसल इंडियन मार्केट से चीनी प्रोडक्ट्स इस समय गायब नजर आ रहे हैं। जिससे पड़ोसी मुल्क से धड़कनें बढ़ गईं हैं। भारतीय इस समय देश में बने सामान की खरीदारी कर रहे हैं।

देश में दिखी चीन के प्रोडक्ट्स की डिमांड में कमी

जैसा आप जानते हैं कि देश में एक साथ कई सेल चल रहीं हैं। साथ में ऑनलाइन कंपनियां इस सेल के जरिए पिछले सीजन के रिकॉर्ड को तोड़ती जा रहीं हैं। पर रिकॉर्ड टूट रहे हैं भारत में बने सामानों को लेकर। जी हां। अगर आंकड़ों की माने तो इस साल चीन के आइट्म्स को कोई लेना ही नहीं चाह रहा है। अमेजन और फ्लिपकार्ट की सेल की बात करें तो पिछले सीजन के मुकाबले इस बार चीन के प्रोडक्ट्स की डिमांड में 30 से 35 फीसदी की गिरावट देखी गई है।

टॉय इंडस्ट्री हो रही है मजबूत

इसके उलट इस बार भारतीय प्रोडक्ट्स पोर्टल पर 42 फीसदी ज्यादा लिस्ट हुए है। कैटेगरी में टॉय के साथ लाइटिंगके सामान शामिल है। यानी भारत की टॉय इंडस्ट्री ने तेजी पकड़ ली है। सरकार की तरफ से कई PLI स्कीम टॉय इंडस्ट्री के लिए शुरू की थीं, जिसका फायदा अब मिलना शुरू हो गया है।

सरकार की ‘आत्मनिर्भर भारत’ के साथ, ‘मेक इन इंडिया’ का रहा है जलवा

वहीं लाइटिंग की बात करें तो कुछ साल पहले तक चीन का दबदबा इस बाजार पर हुआ करता था। लेकिन अब लाइटिंग में भारत ने अपने आप को आत्मनिर्भर बना लिया है। इस साल लाइटिंग के प्रोडक्ट्स में भारत का 45 फीसदी ग्रोथ बढ़ी है। जिसका मतलब ये हुआ कि सरकार की ‘आत्मनिर्भर भारत’ के साथ, ‘मेक इन इंडिया’ की महिम रंग ला रही है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.