भारत ने अफ्रीका को दिया 220 का टारगेट

20241113 214438 jpg

भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 220 रनों का टारगेट दिया. इस दौरान तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा का बल्ला जमकर चला. तिलक ने तूफानी अंदाज में शतक जमाया.

तिलक ने जड़ा करियर का पहला शतक

मैच में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी. टीम ने मैच की दूसरी बॉल पर पहला विकेट गंवाया था. संजू सैमसन बगैर खाता खोले आउट हुए. इसके बाद अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने टीम को संभाला और 52 गेंदों पर 107 रनों की दमदार पार्टनरशिप कर टीम को मुश्किल से निकाला.

अभिषेक ने 24 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. वो ठीक अगली बॉल पर 50 रन बनाकर केशव महाराज का शिकार बने. इसके बाद तिलक वर्मा ने 32 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. फिर तिलक ने गैर बदला और धांसू अंदाज में बैटिंग करते हुए अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक भी जमा दिया. उन्होंने यह सेंचुरी 51 गेंदों पर जमाई.

तिलक ने 56 गेंदों पर नाबाद 107 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 7 छक्के और 8 चौके जड़े. डेब्यू मैच खेल रहे रमनदीप सिंह 6 गेंदों पर 15 रन बनाकर रनआउट हुए. इसके बदौलत भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 219 रन बनाए. अफ्रीका के लिए केशव महाराज और एंडिले सिमेलाने ने 2-2 विकेट लिए.

भारतीय टीम का स्कोरकार्ड: (219/6, 20 ओवर)

बल्लेबाज गेंदबाज रन बनाए विकेट पतन
संजू सैमसन क्लीन बोल्ड मार्को जानसेन 0 1-0
अभिषेक शर्मा स्टम्प- हेनरिक क्लासेन केशव महाराज 50 2-107
सूर्यकुमार यादव कैच- मार्को जानसेन एंडिले सिमेलाने 1 3-110
हार्दिक पंड्या LBW आउट केशव महाराज 18 4-132
रिंकू सिंह क्लीन बोल्ड एंडिले सिमेलाने 8 5-190
रमनदीप सिंह रनआउट (हेनरिक क्लासेन) —- 15 6-218

इस मैच के साथ रमनदीप का डेब्यू

शुरुआती दो मैचों के बाद दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. इस मैच के साथ ही ऑलराउंडर रमनदीप सिंह का डेब्यू हुआ है. उन्हें आवेश खान की जगह एंट्री मिली.

पिछले मैच में भारतीय टीम जीत के करीब आकर 3 विकेट से हार गई थी. जबकि उसने पहला मैच अपने नाम किया था. अब तीसरा मुकाबला जीतकर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेंगे.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.