भागलपुर : इंडिया महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने सांसदों का संसद से निलंबन लोकतंत्र की हत्या कहते हुए आज एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जनता दल यूनाइटेड राष्ट्रीय जनता दल कम्युनिस्ट पार्टी माले के अलावा कई पार्टियों ने भागलपुर के समाहरनालय स्थित प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर जमकर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते दिखे।
साथ ही 146 सांसदों को निलंबित करने के विरोध में यह प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारियों का कहना था। सांसदों का संसद से इस तरह निलंबन लोकतंत्र की हत्या है मोदी सरकार तानाशाही वाला रवैया अपनाते हुए यह काम की है। यह कहीं से सही नहीं है इसका जवाब जनता 2024 और 2025 के चुनाव में देगी। इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान सभी पार्टियों के अधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।