भारत के पास पहले T20 मैच में इतिहास रचने का मौका, अगर कर दिया यह कारनामा

GridArt 20240706 135105003

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया का मुकाबला अब जिम्बाब्वे से होना है। जिम्बाब्वे के दौरे पर टीम इंडिया को पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। टीम की कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं। इस मैच में शुभमन गिल के पास इतिहास रचने का मौका होगा।

इन टीमों ने जीते हैं टी20 में सबसे ज्यादा मैच

टी20 में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड बरमूडा की टीम के पास है। बरमूडा की टीम ने साल 2021 से लेकर 2023 तक लगातार 13 टी20 मैच जीते थे। इसके अलावा मलेशिया ने भी साल 2022 में लगातार 13 मुकाबले जीते थे। हालांकि ये दोनों देश टेस्ट मैच नहीं खेलते हैं। अफगानिस्तान की टीम ने 2018 से लेकर 2021 तक लगातार 12 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते हैं। साल 2020 से लेकर 2021 तक रोमानिया ने भी लगातार 12 टी 20 मैच जीते थे।

भारत जीत चुका है 12 मैच

2021 से लेकर 2022 तक टीम इंडिया ने लगातार 12 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले जीते थे। इस बार भी टीम इंडिया लगातार 12 मैच जीत चुकी है। ऐसे में अगर भारत एक और मैच जीत जाता है तो वो टी20 में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाला टेस्ट प्लेइंग नेशन बन जाएगा।

भारत के पास इतिहास रचने का मौका

अगर टीम इंडिया लगातार दो और मैच जीत जाती है तो वो इतिहास रच देगी। वो टी 20 में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन जाएगी। जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत को पहला मैच 6 जून को खेलना है। जबकि दूसरा मैच 7 जून को खेला जाएगा।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.